Book Title: Shavar Tantra Shastra Author(s): Rajesh Dikshit Publisher: Deep Publications View full book textPage 9
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra किसी भी मन्त्र तन्त्र की ध्यान में रखना आवश्यक है : www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir साधना से पूर्व आवश्यक निर्देश साधना से पूर्व निम्नलिखित निर्देशों को (१) मंत्र-तंत्र का जप अंग-शुद्धि, सरलीकरण एवं विधि-विधान पूर्वक करना उचित है । आत्म-रक्षा के लिए सरलीकरण की आवश्यकता होती है । (२) किसी भी तन्त्र अथवा मन्त्र की साधना करते समय उस पर पूर्ण श्रद्धा रखना आवश्यक है, अन्यथा वांछित फल प्राप्त नहीं होगा । (३) मन्त्र-तन्त्र साधन के समय शरीर का स्वस्थ एवं पवित्र रहना आवश्यक है । चित्त शान्त हो तथा मन में किसी प्रकार की ग्लानि न रहे । (४) शुद्ध, हवादार, पवित्र एवं एकान्त स्थान में ही मन्त्र साधना करनी चाहिए । मन्त्र-तन्त्र साधना की समाप्ति तक स्थान परिवर्तन नहीं करना चाहिए । (५) जिस मन्त्र तन्त्र की जैसी साधना विधि वर्णित है, उसी के अनुरूप सभी कर्म करने चाहिए अन्यथा परिवर्तन करने से विघ्न-बाधाएँ उपस्थित हो सकती हैं तथा सिद्धी में भी सन्देह हो सकता है । (६) जिस मन्त्र की जप संख्या आदि जितनी लिखी है उतनी ही संख्या में जप-हवन आदि करना चाहिए । इसी प्रकार जिस दिशा की ओर मुँह करके बैठना लिखा हो तथा जिस रंग के पुष्पों का विधान हो उन सबका यथावत पालन करना चाहिए । (७) एक बार में एक ही तन्त्र की साधना करना उचित है । इसी प्रकार एक समय केवल एक ही मनोभिलाषा की पूर्ति का उद्देश्य सम्मुख रहना चाहिए । For Private And Personal Use OnlyPage Navigation
1 ... 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 ... 298