Book Title: Samboha Panchasiya
Author(s): Gautam Kavi
Publisher: Bharatkumar Indarchand Papdiwal

View full book text
Previous | Next

Page 20
________________ 1 श्री कवीश्वर गौतमस्वामिना विरचिता संबोह पंचासिया संबीह पंचासिया आयमंगल णमिऊण अरहचरणं वंदे पुण सिद्ध तिहुयणे सारं । आइरिय उवज्झाया साहू वंदामि तिविहेण ॥ | १ || अन्वयार्थ : : (अरहचरणं) अरिहन्तों के चरणों में (णमिऊण) नमस्कार करके (पुण) पुनः (तिहुणे) त्रैलोक्य में (सारं ) श्रेष्ठरूप (सिद्ध) सिद्धों को (वंदे ) नमस्कार करता हूँ (और) (तिविहेण) तीन प्रकार के परमेष्ठी (आइरिय) आचार्य (उवज्झाया ) उपाध्याय तथा (साहू) साधुओं को (वंदामि ) मैं नमस्कार करता हूँ । संस्कृत टीका : I अर्हतां चरणकमलं नमामि कथम्भूतानामर्हताम् ? षट्चत्वारिंशद्गुणै र्मण्डितानाम् । पुनः परमसिद्धानां गुणान्नमामि । किंविशिष्टानाम् ? अष्टगुण विराजमानानाम् । पुनः किंविशिष्टानाम् ? त्रिभुवनेषु त्रैलोक्येषु, सारं सारीभूतानाम् । पुनः निरञ्जन कर्मकलङ्करहितानाम् । पुनः त्रिविध निर्ग्रन्थानां गुरूणां प्रणमामि । कीदृशाः त्रिविधनिर्ग्रन्थाः ? षट्त्रिंशद्गुणैर्मण्डिता आचार्याः, पुनः पञ्चविंशति गुणैर्मण्डिता उपाध्यायाः पुनरष्टाविंशति गुणैर्मण्डिताः साधवः । कस्मै नमामि ? मोक्षाय । - टीकार्थ : मैं अरिहन्त परमेष्ठी के चरणकमलों में नमस्कार करता हूँ। कैसे हैं वे अरिहन्त परमेष्ठी ? वे छियालीस गुणों से मण्डित हैं। फिर मैं परम सिद्धों के 01

Loading...

Page Navigation
1 ... 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98