Book Title: Prashamrati
Author(s): Umaswati, Umaswami, 
Publisher: Ashapuran Parshwanath Jain Gyanbhandar

View full book text
Previous | Next

Page 25
________________ प्रशमरति वादिता] यौवन, धन, मित्र और ऐश्वर्य [ प्रभुता ] की संपत्ति, बिना जल की नदी की भांति सुशोभित नहीं होती है ॥६७॥ २४ न तथा सुमहायैरपि वस्त्राभरणैरलंकृतो भाति । श्रुतशीलमूलनिकषो विनीतविनयो यथा भाति ॥६८॥ अर्थ : बहुमूल्यवान् वस्त्र और आभूषणों से अलंकृत [ मनुष्य ] भी ऐसा सुशोभित नहीं होता जैसा कि श्रुत और शील के निकष [ कसौटी का पत्थर] रूप विशिष्ट विनययुक्त [मनुष्य ] शोभित बनता है ||६८ ॥ गुर्वायत्ता यस्माच्छास्त्रारम्भा भवन्ति सर्वेऽपि । तस्माद् गुर्वाराधनपरेण हितकांक्षिणा भाव्यम् ॥६९॥ अर्थ : सारी शास्त्रप्रवृत्तियाँ गुरुजनों के अधीन होती हैं, अतः हितकांक्षी (मनुष्य को ) गुरु की आराधना में उपयुक्त होना चाहिए ॥६९॥ धन्यस्योपरि निपतत्यहितसमाचरणघर्मनिर्वापी | गुरुवदनमलयनिसृतो वचनसरसचन्दनस्पर्शः ॥७०॥ अर्थ : अहितकारी क्रियानुष्ठान के ताप को दूर करने में समर्थ गुरु के वदनरूप मलयाचल से निकला वचनरूप आर्द्र चन्दन का स्पर्श धन्य ( पुण्यशाली ) पर गिरता है ॥७०॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98