Book Title: Karmpath
Author(s): Premnarayan Tandan
Publisher: Vidyamandir Ranikatra Lakhnou

View full book text
Previous | Next

Page 19
________________ • निज भक्त-जन-प्रणत-पाल का ध्यान है किया मन ही मन मोद-मग्न अतीव हो सुविनम्र-भाव से सुर-कुलेश-पूज्य ने । वर-रूप से माँगा उन्होंने निज ईश से-] देव ! अभिलाषा है बस इतनी ही मेरी, तव दासानुदास की, समझ यह सके पुत्र मेरा-सौंपता हूँ तुम्हें सहर्ष इसेनिज मातृभूमि के प्रति कर्तव्य अपना; जोवित रहे ता उसे ही पूरा करने के लिए- सफल कर कामना मेरी--अन्यथा, भार बन जीना इसका व्यर्थ है सर्वथा । [ झुके रहे श्राचार्य क्षण भर श्रावेश में; भक्ति से परिपूर्ण हुअा मानस उनका; गद्गद्कण्ठ थे हुए वे, पुलकित भी; नयन सजल दोनों कुछ मुंदे हुए थे । श्राभास-मा हुअा उन्हें--साकार विष्णु जैसे खड़े मुस्करा रहे हों समक्ष उनके । कर कञ्ज दाहना, उठा फिर धीरे-धीरे; वचन-मिस फूल झडे ये हँसमुख से---- धन्य है वोरबर ! त्याग को तुम्हारे ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129