Book Title: Karmpath
Author(s): Premnarayan Tandan
Publisher: Vidyamandir Ranikatra Lakhnou

View full book text
Previous | Next

Page 21
________________ ( १६ ) देखा--प्रिय परम सुवन अाता दूर से, श्रभित-सा उठा रहा था पग जैसे गिन गिन कर । दाहना कर था उसका असि-मूठ पर; बाहर निकली हुई थी धार कुछ; चमकती थी वह विद्युत-सी घन श्थाम में । चञ्चलता-सी धूम रही थी नेत्र-दृष्ट, हूँढ़ती थी किसी को, हूँदता ज्यों फणी खोई निज मणि है विकलता से । अटक गई दृष्टि उसकी तरुवर के नीचे पूज्य खड़े थे जहाँ श्राचार्य उसके । देवने लगा वह और उनकी ध्यान से; . गड़ी नेत्र ज्योति चरणों में ; कर रहा हो प्रणाम जैसे विनय से नत हो, अथवा स्वागतार्थ पिता के आँखें बिछा दीं पुत्र ने । निकले वे अशोक के नीचे से अशोक हो, मुदित हो मोद जैसे ; पैर बढ़ने लगे, हाथ उठने लगे अपने आप उसके । स्वजन:-तुल्य राजीवलोचन राम से मिलने को बढ़े थे भरत ज्यों, बढ़ा त्यों ही कच भी वहाँ अातुरता से, विनम्रता से छूने चरण-कमल जनक के अपने ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129