Book Title: Karmpath
Author(s): Premnarayan Tandan
Publisher: Vidyamandir Ranikatra Lakhnou

View full book text
Previous | Next

Page 20
________________ कर्तव्य-पालनादर्श सुझाया जगत को; चिर ऋणी संसार समस्त तव रहेगा; पूर्ण सफल होगी शुभ कामना तुम्हारी । पढ़ती थीं उन पर लाल-लाल किरणें, अनुराग से अनुरञ्जित हुअा हो जैसे । रवि भी; कर रहा हो प्रालिङ्गन मोद से । मन्द-मन्द बह रही थी वायु शीतल मी, परसतो वह बार-बार श्रीचरणाम्बुजों को, प्रमन्नता हो रही थी बड़ी मन में उमे. स्व-मौभाग्य सराहतो हो मानो मुदित हो; अथवा प्रकट करती थी स्व भाव यही---- धन्य हे तुम्हें वीरवर, त्याग को तुम्हारे । हिलते थे सुपल्लव शीश पर उनके कुछ मृदुलता से, अति ही रुचिरता से; समाती न हो प्रफुल्लता व्यों अङ्ग-अङ्ग में; अथवा कह रहे हो तरुवर उनसेधन्य है तुम्हें वीरवर ! त्याग को तुम्हारे । सजल नयन हुये वे, प्रेमाश्रु झलके गांबुजों में । शुभ दर्शनार्थ श्रीवर के उठाया उन्होंने निजानन गद्गद्कण्ठ हो ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129