________________
( 5 )
निरंजना
ऐसे सभी व्यक्ति इस कला में निपुण होते हैं । वे कितने
हैं, इसका पता मुझे है, तुम्हें नहीं । ( कांति पुनः सारचर्य
1
उसकी ओर ताकती है; कुछ उत्तर नहीं देती। ) संपादक जी से कभी बात की है तुमने इस विषय में ?
कांत
किसके ? धनियों के
निरंजना
हाँ. उन्होंने कभी धनियों की प्रशंसा की - भैया की या उनकी या किसी और धनी की ?
कांति
उन्हें तो धनियों से जैसे चिढ़ है धनी आदमी की हर बात उन्हें बुरी लगती है । नाच रंग सिनेम -नाटक सभा-समाज यहाँ तक कि दावत ज्योनार में भी जाना उन्होंने इसलिए बंद कर दिया है कि वहाँ धनियों का ही जमघट रहता है । निरंजना
मेरा भी यही अनुमान था । वे मध्यम श्रेणी के तटस्थ व्यक्ति हैं । ये धनी वर्ग की विशेषताएँ समझ गए हैं ! तुम अभी नहीं जानतीं ।
कांति
मुझे तो कभी अवसर मिला नहीं; तुम्हीं लोगों के यहाँ दो बार बार काम-काज में गयी आधी हूँ, बस ।