Book Title: Karmpath
Author(s): Premnarayan Tandan
Publisher: Vidyamandir Ranikatra Lakhnou

View full book text
Previous | Next

Page 107
________________ ( १८७ ) ईसा तुम्हारी याद ! तुम लोगों का स्नेहपूर्ण व्यवहार, तुम्हारा आतिथ्य प्रेम, तुम्हारी उदारता, क्या भुलाने से भी कोई भूल सकता है ? भारत य भारत में तुम्हारी याद सभी किया करते हैं । तुम्हारी सरलता और स्नेहशीलता सभा के हृदय पर अकित है । ईसा गुरू जो कभी मेरी चर्चा करते हैं ? भारतीय चर्चा ! वे तो तुम्हारी प्रशंसा करते थकते हो नहीं । आश्रय में लगाये हुए तुम्हारे आम के पेड़ खूब फलते हैं गुरूजी कहते हैं कि इनकी मिठास ईसा की वाणी और व्यवहार के माधुर्य का फल है। ईसा ( नतमस्तक और गदगद ) मेरा जन्म सार्थक हुआ जो गुरुजी की मुझपर इतनी कृपा है । उनके चरण छूकर मेरा सविनय प्रणाम कहना | तीसरा शिष्य ( प्रवेश करके) एक रोगी द्वार पर है । मैंने कहा - सबेरे आना ; पर वह जाने का नाम नहीं लेता ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129