Book Title: Karmpath
Author(s): Premnarayan Tandan
Publisher: Vidyamandir Ranikatra Lakhnou

View full book text
Previous | Next

Page 117
________________ ( ११७ ) जानने की इच्छा हो आयो है। अतएव इन प्रश्नों का उत्तर दे दो जिससे मैं संतुष्ट हो जाऊँ। । पहला __ हमारे कार्य से आप अब तक संतुष्ट रहे हैं और हम आप को विरवाल दिलाते हैं कि भविष्य में भी हम वही करेंगे जिसस आप को पूर्ण सताष हो। • ईसा मैं आश्वस्त हुआ। इतना और ध्यान रखना कि प्रत्येक व्यक्ति हमारे प्रेम का पात्र है । कर सकोगे सबसे प्रेम ? दूसरा अन्यायी से, अधर्मी से, अत्याचारी से भी क्या ? . ईसा इनसे ही नहीं, इनसे बढ़कर जो पापी हो उससे भी प्रेम करो, तभी मुझे संतोष होगा । बोलो, हो तैयार ? दूसरा तैयार हैं। ईसा मैं परीक्षा लूँगा! दूसरा किसी भी कसौटी पर कसिये ; आप के शिष्य खरे उतरेंगे ! (तीसरे शिष्य का शीघ्रता से प्रवेश । सब उसकी अोर साश्चर्य देखते हैं।)

Loading...

Page Navigation
1 ... 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129