Book Title: Karmpath
Author(s): Premnarayan Tandan
Publisher: Vidyamandir Ranikatra Lakhnou

View full book text
Previous | Next

Page 105
________________ ( १०५ ) [यूरोसलन के मकान का एक बड़ा कमरा । महात्मा ईसा शिष्यों के साथ बैठे हैं । रात्रि का समय है; भोजन समाप्त ह । चुका है । कृष्ण पक्ष की अँधियारी चारों ओर छाई है ।] पहला शिष्य साम्राज्य की प्रजा में आज बहुत जागृति दिखायी दे रही है । दूसरा शिष्य जागृति आज ! जागृति तो उसी दिन हो गयी थी जब अत्याचारी और क्रूर राजा ने धर्मपिता की हत्या करायी थी ! ईसा ( दूसरे शिष्य से) संयम से काम लो । किसी के लिए भी ऐसे विशेषणों का प्रयोग मत करो जिनसे घृणा या क्षोभ प्रकट हो । दूसरा जिस सम्राट ने धर्मपिता की हत्या करायी उसके प्रति प्रेम ! उसके प्रति दया ! ईसा हाँ. संयम इसी का नाम है । गाल पर थप्पड़ मारने वाले के हाथ सहला दो कि उसके चोट लग गयी होगी । सहनशीलता का विकास आत्मा के ऐसे ही संयम का आधार चाहता है । प्रथम भगवन ! इनी विचारों के अनुसार आचरण करना क्या साधारण जनता के लिए संभव होगा ?

Loading...

Page Navigation
1 ... 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129