Book Title: Karmpath
Author(s): Premnarayan Tandan
Publisher: Vidyamandir Ranikatra Lakhnou

View full book text
Previous | Next

Page 78
________________ ( सब निरंजना ( दृढ़ता से ) सच बात कहती हूँ । भाई हैं वे ... रक्त का संबंध है उनसे । परंतु दुनिया को सदा धोखे में रखा है उन्होंने । ७८) कांति धोखा ! धोखा एक-दो को दिया ज सकता है; उन्हें तो "सभी बड़ाई करते हैं उनकी । निरंजना इमी में तो कुशल है वे ! पर ह अज्ञान है तुम्हारा जो सभी को उनका प्रशंसक समझता हो । कांति कैसे मानूँ बात तुम्हारी ? निरंजना वैसे ही जैसे अपनी सगी बहन की मानती । ( कांति उसकी और इस तरह ताकती है जैसे अब भी उसका आशय न समझी हो । ) बहन, पैसे में बड़ा बल कहा जाता है और बह बल यही है कि लोगों के मुँह पर ताला लग जाता है। भैया के प्रशासक मन की बात नहीं कहते । कांति दो-एक का ही मुँह वंड़ किया जा सकता है बहन ! निरंजना बंद किया नहीं जाता, अपने आप हो जाता है। राष्ट्र का

Loading...

Page Navigation
1 ... 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129