________________
( ६२ )
रही है और लू का जोर खूब बढ़ा हुआ है। कमरे में बड़ी तपन और जरा जरा सी देर में पंखा झलना पड़ता है ।
राजीव
तीस वर्ष की अवस्था । खुलता हुआ गेहुआ रंग । बाल घुँघराले पर कान के पास दोनों ओर खिचड़ी हो चले हैं। मुख पर गंभीरता मिश्रित मलिनता है । इकहरा शरीर, पर भुजाओं की मछलियों से जान पड़ता है कि बहुत दिन पहले कुछ कसरत की थी । मोटी धोती बंगाली ढंग से बाँधे और सैंडोकट वनियान पहने है । आँख पर चश्मा है काले फ्रेम का जो ज्यादा अच्छा नहीं लगता । कभी दाहने हाथ से पंखा झलता है कभी बाएँ से और क्षण भर रुक कर फिर लिखने लगता है ।
शची
दस वर्षीय बालिका । रंग गेहुआ, आकृति सुन्दर । मुख पर भोलापन और सरलता है; परंतु हँसती कम है। एक फिराक और जाँघिया पहने है | मुख पर लाल टिकुली की बिंदी है । हाथ में रँगीन चूड़ियाँ हैं । स्लेट और किताब लिए एक छोटी चौकी सामने रखे बैठी है। पढ़ने लिखने की ओर उसका ध्यान कम है । पिता की ओर बार बार देखती है जैसे कुछ कहना चाहती है । ]
राजीव
( लिखते लिखते रुककर अँगड़ाई लेता हुआ ) शची ! पानी तोल | बेटी !