Book Title: Karmpath
Author(s): Premnarayan Tandan
Publisher: Vidyamandir Ranikatra Lakhnou

View full book text
Previous | Next

Page 66
________________ ( ६६ ) राजीव ( कुछ दृढ़ता से ) उसे भी लेतो जाओ साथ अपने ; मेरा कहना मानो । कांति ( मुड़कर सतेज ) तुम्हारा कहना मानकर ही तो यह दशा हुई मेरी और इसकी भी । राजीव ( उसे शांत करने का प्रयत्न करता हुआ ) जो कुछ होना था, हो गया। इस बेचारी का क्यों मन मारती हो ? कांति मन मारकर नहीं कटेगी तो क्या सुख से कटेगी जिंदगी तुम्हारे साथ किसी को ? ... इससे तो मुझे... ..... राजीव ( सुँझलाकर) अच्छा भाई, क्षमा करो । लाख चाहता हूँ कि तुम्हें प्रसन्न रखूँ ; पर भाग्य ही खोटे हैं मेरे तो क्या करूँ ? कांति भाग्य तुम्हारे क्यों, मेरे फूटे हैं और मेरे साथ फूट गए इसके भी । शची (. एक बार माता की ओर देखकर राजीव से ) पिता जी, मैं नहीं जाऊँगी कहीं ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129