Book Title: Karmpath
Author(s): Premnarayan Tandan
Publisher: Vidyamandir Ranikatra Lakhnou

View full book text
Previous | Next

Page 71
________________ ( ७१ ) कांति ( चौंक कर ) कैली पहेलियाँ बुझा रहो हो ? बात क्या साफ कहो, क्या कहती हो ? "वे है ? मालती बताऊँगो फिर कभी । संपादक जी हैं ? कांति ( उपेक्षा से ) मुझे क्या मालूम ? कहीं गये होंगे । मालती ऐसी लू धूप में इन्हें बाहर न जाने दिया करो इस तरह | सुना तुमने दस-बारह आदमिया को लू लगी कल ( कांति चौंक पड़ती है ) किसी जरूरी काम से गए हैं वे ? कति क्य जाने क्यों गए हैं । ( बाहर की ओर देखकर ) लू तो बड़ी तेज है आज | मेरे काम से। कोई क्या जाने किसी के मन की बात ? मालती जानती हो तुम जरूर । आँखें कह रही हैं तुम्हारी । ( मुस्कराती है ) मुझे बताना नहीं चाहतीं तो जाने दो । कांति ( हँस कर ) रूठ गई ! मुझे ठीक नहीं मालूम कि काहे के लिए गए हैं। 'बस, अभी आया मैं जरा देर में' कह कर चले

Loading...

Page Navigation
1 ... 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129