SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 71
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( ७१ ) कांति ( चौंक कर ) कैली पहेलियाँ बुझा रहो हो ? बात क्या साफ कहो, क्या कहती हो ? "वे है ? मालती बताऊँगो फिर कभी । संपादक जी हैं ? कांति ( उपेक्षा से ) मुझे क्या मालूम ? कहीं गये होंगे । मालती ऐसी लू धूप में इन्हें बाहर न जाने दिया करो इस तरह | सुना तुमने दस-बारह आदमिया को लू लगी कल ( कांति चौंक पड़ती है ) किसी जरूरी काम से गए हैं वे ? कति क्य जाने क्यों गए हैं । ( बाहर की ओर देखकर ) लू तो बड़ी तेज है आज | मेरे काम से। कोई क्या जाने किसी के मन की बात ? मालती जानती हो तुम जरूर । आँखें कह रही हैं तुम्हारी । ( मुस्कराती है ) मुझे बताना नहीं चाहतीं तो जाने दो । कांति ( हँस कर ) रूठ गई ! मुझे ठीक नहीं मालूम कि काहे के लिए गए हैं। 'बस, अभी आया मैं जरा देर में' कह कर चले
SR No.010395
Book TitleKarmpath
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPremnarayan Tandan
PublisherVidyamandir Ranikatra Lakhnou
Publication Year1950
Total Pages129
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy