Book Title: Karmpath
Author(s): Premnarayan Tandan
Publisher: Vidyamandir Ranikatra Lakhnou

View full book text
Previous | Next

Page 70
________________ ( ७० ) मालती देवी जी तो कहीं जाने को तैयार बैठी हैं इस लू-धूप में ! कांति हाँ. मैं तो तुम्हें बुलवानेवाली थी । चलोगी नहीं कीर्तन में ? मालती कीर्तन में ! किसके यहाँ ! ( जैसे कुछ याद आ गया हो) मच्छा ! मैं समझी ! मुझे नहीं जाना है किसी के यहाँ ! कांति क्यों ? उनके यहाँ तो चलो ... बड़े भक्त आदमी हैं वे तो ! इतने बड़े होकर भी कितने मिलनसार हैं ! कितने हँसमुख। मालती ( मुस्करा कर ) हाँ ss, बड़े मिलनसार हैं, बड़े भक्त हैं, बड़े हँसमुख, बड़े आदमी ऽऽ और · .... और... सब बातों में बढ़े-चढ़े हैं वे। काति ( साश्चर्य ) तुम तो जैसे हँसी उड़ाती हो उनकी ? मालती (संयत स्वर में ) हम छोटे आदमी किसी बड़े की हँसी कैसे उड़ा सकते हैं ? ( कांति उसकी ओर देखती रहती है ) हाँ, हमारी भी कळ इजत है. मर्यादा है।

Loading...

Page Navigation
1 ... 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129