Book Title: Karmpath
Author(s): Premnarayan Tandan
Publisher: Vidyamandir Ranikatra Lakhnou

View full book text
Previous | Next

Page 75
________________ ___ कांति ( भीतरी दरवाजे की ओर धूप की तड़क देखती हुई ) तुम्हारे भैया के घर ही तो जाना है ! आज कीर्तन है न ! तुम नहीं गई ? निरंजना भैया के यहाँ क र्तन ! कांति हाँ, वे ही तो बुला गए थे सबेरे ! (हँसती है ) और तुम्हें पता भी नहीं ? निरजना भैया के तो नहीं है कीर्तन । सुना है पड़ोम में किसी भौर के यहाँ है । भाभी जायँगी वहाँ। उन्होंने कहलाया भी था चलने के लिए ; पा मैं नहीं गई। कोति पर... तुम्हारे भैया भाये थे बुलाने और ( कुछ संकोच से ) मालती के यहाँ भी गये थे। [निरंजनों कुछ उत्तर नहीं देतीं ; सोच में पड़ जाती है । कांति बार-बार उसका मुँह ताकती है। उसकी समझ में कुछ आता नहीं। निरंजना (शची से ) बेटी, पानी तो ला जरा । (शची शीघ्रता से जाती है । कुछ देर मौन रहकर ) मालती जा रही है ?

Loading...

Page Navigation
1 ... 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129