Book Title: Karmpath
Author(s): Premnarayan Tandan
Publisher: Vidyamandir Ranikatra Lakhnou

View full book text
Previous | Next

Page 34
________________ ( २८ ) .. व्यग्रता थी उल्लासपूर्ण उस हृदय में । ] कच मार दूंगा लात समस्त संसार के मभी प्रल भनों पर ; जननी स्वभूमि के लिए अर्पण कर दूंगा प्राण भी सहर्ष ही मैं। जूझ जाऊँगा शत्रुओं से हँसते-हँसते ; तिल-तिल कट जाय चाहे देह अपनी, नहीं परंतु पैर पीछे धरूँगा कभी मैं । निश्चित रहिये पिता जो ! पुत्र श्रापका हूँतन में मेरे रहेगा रक्त एक बूंद भी .. पालन स्वकर्तव्य का करता रहँगा मैं । लांछन-व्रण न लग सकगा मरने के बाद भी मेरे, यशः-शरोर पर आपके। अवसर न होगा स्वजन परजन को किंचित् भी परस्पर उगलो उठाने का। [ कर दाहना उठ गया तब ऊपर को स्वयं ही कच का । प्रेरित किया हो मानों प्रण-पूर्ति को प्रभु-प्रतिनिधि-स्वरूपिणी परम शक्ति ने, स्थित रहती सदैव ही हृदय-सिंहासन पर मदा प्राणियों के ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129