________________
( ५२ )
शीला
मैं भी जब बीमार पड़ी थी, तब मैंने
दूध
पिया था ।
राकेश
मैंने भी उस दिन पिया था जब वह काली बकरी घर में बंद कर ली थी और अम्मा ने उसका दूध दुह लिया था ।
सतीश
मुझे पहले मिलता था दूध आधी कटोरी ; अब नहीं मिलता ।
शीला
अब तो तू बड़ा हो गया है। दूध तो बच्चे पीते हैं ।
सतीश
सात-आठ बरस का ही तो हूँ । कहती है, बड़ा हो गया ।
राकेश
दूध श्राजकल अच्छा नहीं मिलता ; निरा पानी होता हैं। ऐसे दूध से न पीना अच्छा ।
शीला
अम्मा कहती थीं, सबको दूध तब मिले जब बहुत से रुपए हों । पर हमारे पास रुपए नहीं हैं, हम गरीब हैं ।
सतीश जिसके पास रुपए न हों वह गरीब होता है ?