Book Title: Karmpath
Author(s): Premnarayan Tandan
Publisher: Vidyamandir Ranikatra Lakhnou

View full book text
Previous | Next

Page 56
________________ राकेश (किताब खोल कर एक तसवीर दिखाता हुआ) यह देखो हैं राम जी । यही सबको रुपए देते हैं। [ सतीश और शीला बड़े ध्यान से तसवोर देखते हैं। राकेश उनकी दृष्टि बचाकर गन्ने वाले की तरफ देखता है । गन्नेवाला धीरे-धीरे जाने लगता है। जाते-जाते अावाज देता है-रस गन्ने का। शीला और सतीश दोनों चौंक पड़ते हैं । ] सतीश रहते कहाँ हैं ये ? राकेश ( ऊपर उँगली उठाकर ) बादल में, आसमान में रहते हैं। [ शीला और सतीश ऊपर देखने लगते हैं। जब छत के अतिरिक्त कुछ नहीं दिखाई देता तो दोनों फिर तसवार देखने लगते हैं । ] सतीश (तसवीर पर ही दृष्टि गड़ाए हुए ) बादल में रहते हैं राम जी! ( राकेश की ओर देखकर ) हवाई जहाज पर जा सकते हैं उनके पास हम ? राकेश राम जी किसी से मिलते नहीं। उनसे जो कोई कुछ माँगता है दे देते हैं।

Loading...

Page Navigation
1 ... 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129