Book Title: Karmpath
Author(s): Premnarayan Tandan
Publisher: Vidyamandir Ranikatra Lakhnou

View full book text
Previous | Next

Page 35
________________ ( ३३ ) भूल जाओ तुम कुछ दिन के लिए -- हाँ, केवल थोड़े दिन के लिये ही, अपने को, अपनेपन को, निज सुख को, ऐश्वर्य को । नश्वर बस मानों संसार के वैभव को, अथवा क्षणिक, चञ्चत अति, भूलो उसे । सुनो करुण क्रन्दन अपनी माताओं का, नाद हृदय विदारक दर्जितों का; - बहते देख चुके हो अनेक बार आँसू खून के; अब तो उठो, कर्तव्य निज सोचो स्वदेश के प्रति तुम । माता ताक रही है। ओर तुम्हारी ही आज आँसू भरी आँखों सेआशा हो उसकी, तुम ही आशा के प्राण हो सन्देश है मेरा तुमसे, नवयुवकों से, निज स्थदेश - प्रासाद के प्रमुख स्तंभों से । [ भारत के भयङ्कर युद्ध में काँप उठे ये सुन भीमनाद वर वीर भीष्म का ज्यों कौरवदल - नायक सुरश्री महा सभी, वृद्ध सिंह की गर्जना घोर सुन काँपते इठलाते बल- मद में शृगाल नव-से--- चौंक पड़ा कच यों वृद्धावेश को, काँपती वृद्ध क्रोध की प्रतिमूर्ति देख अंगार-सी ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129