Book Title: Jain Tattva Darshan Part 07
Author(s): Vardhaman Jain Mandal Chennai
Publisher: Vardhaman Jain Mandal Chennai

View full book text
Previous | Next

Page 18
________________ मंदिर में चींटी वगैरह जीव उत्पन्न न हों इसलिए पूरी सावधानी रखें । विधि के बाद फल, नैवेद्य, चावल, पाटला आदि अपने हाथ से ही व्यवस्थित स्थान पर रख दें । यानि यहाँ-वहाँ न गिरे इसका ध्यान रखें। अभिषेक का पानी वगैरह भी पैर में न आवे और गटर में न जाये, इस तरह परठने की व्यवस्था रखें । साफ-सफाई भी पूरी रखें । गंभारे में प्रवेश करने की विधि * दूसरी बार (एक या) तीन निसीहि बोल कर, मौन धारण करके, मुख कोश बांधकर गर्भगृह में प्रवेश करें। * गर्भगृह में मौन धारण करके पूजा करें। मुखकोश बांधने के बाद हाथ धोए और गर्भगृह में प्रवेश करते वक्त दहलीज पर स्पर्श न करें। प्रभु के उपर का निर्माल्य दूर करने की विधि * सर्व प्रथम निर्माल्य (प्रभुजी के अंग पर के बासी फूल चंदन वगैरह) थाली में लेकर चींटी जैसे सूक्ष्म जीवों का निरीक्षण कर मोरपंखी से दूर कर दीजिए। * एक शुद्ध वस्त्र को पानी में भिगोकर उससे बरक, बादला, वगैरह दूर करें, अत्यन्त आवश्यक हो तो ही वालाकूची का उपयोग कर सावधानी के साथ चंदन वगैरह दूर करें । जल पूजा (अभिषेक) करने की विधि * मुख कोश से नाक और मुख दोनो ढंकना चाहिए। * सर्व प्रथम पंचामृत से अभिषेक करके उसके बाद ही शुद्ध जल से अभिषेक करें। * दोनों हाथों से कलश धारण करके प्रभुजी के मस्तक पर अभिषेक करें, पर नवांगी पूजा की तरह – हरेक अंग पर अभिषेक न करें। * प्रभु को कलश का स्पर्श न हो एवं कलश हाथ से न गिर जाय उसका खास ध्यान रखें । * अभिषेक का जल नीचे नहीं गिरे तथा पैरों में नहीं आवे, इसका खास ध्यान रखें । * पूजा करते समय अपने वस्त्र प्रभुजी को स्पर्श न करें, उसका खास ध्यान रखें । ___ अंग लूंछन की विधि * मलमल के कपड़े के उचित प्रमाण के तीन अंग लूछणे रखें । * मंदिर में हर महीने अंगलूछन बदलने की व्यवस्था करें । * मौन धारण करके अंगलूछणा करें एवं प्रतिदिन अंगलूछणे को साफ करें। * देवी-देवताओं के उपयोग में लिये गये अंगलूछणाओं का प्रभुजी के लिये उपयोग न करें। * पाट पोंछने तथा अंग पोंछने के लिये अलग-अलग कपड़े रखे । उनको साथ में ना धोये एवं अंगूलछने जमीन पर न रखे। = 16)

Loading...

Page Navigation
1 ... 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120