Book Title: Jain Tattva Darshan Part 07
Author(s): Vardhaman Jain Mandal Chennai
Publisher: Vardhaman Jain Mandal Chennai

View full book text
Previous | Next

Page 59
________________ 2. अप्काय (पानी): सभी प्रकार के पानी ओस, बादल का पानी, हरी वनस्पति पर रहा हुआ पानी, बर्फ, ओले वगैरह अप्काय ( पानी के जीव) हैं । नियम : - अ) फ्रिज का पानी नहीं पीना, बर्फ का पानी नहीं पीना एवं बर्फ नहीं वापरना । आ) पानी नल में से बाल्टी में सीधा ऊपर से गिरे तो इन जीवों को आघात होता है । इसलिए बाल्टी को नल से बहुत नीचे नहीं रखना । जिससे पानी फोर्स से नीचे न गिरे । इ) गीजर का पानी उपयोग में नहीं लेना । ई) कपड़े धोने की मशीन में सर्वत्र पानी छानने का और संखारे का विवेक रखना । उ) पाँच तिथि ( महीने की) तथा वर्ष की छ: अट्ठाई में कपड़े नहीं धोना । हमेशा नहाने वगैरह के लिए ज्यादा पानी नहीं वापरना और साबुन का उपयोग शक्य हो तो नहीं करना । ऊ) बार-बार हाथ, पैर, मुँह नहीं धोना । जीवों की जयणा का उपकरण 1. गरणा : पानी के छानने हेतु सुयोग्य कपड़ा । 2. सावरणी : घर का कचरा निकालने के लिए मुलायम स्पर्श वाली सावरणी (झाडु) । 3. पूंजणी : खास प्रकार की सुकोमल घास से बनायी हुई मुलायम स्पर्शवाली छोटी पींछी । 4. चरवला : सामायिक प्रतिक्रमण में उठते बैठते पूंजने - प्रमार्जने के लिए जरूरी उपकरण । 5. मोरपींछी : मोर के पंखों को बांधकर बनाया हुआ उपकरण, मूर्ति, पुस्तक, फोटो, वगैरह को पूंजने का उत्तम साधन । 6. छलनी : अनाज, आटा, मसाला आदि छानने हेतु अलग-अलग छलनी । 7. चंदवा : बनती हुई रसोई में ऊपर से जीव जंतु न पड़े, उस हेतु से रसोई घर में ऊपर बांधने का कपड़ा | जीवों की जयणा की जड़ी बूटियाँ 1. मोर के पंख : मोर के पंख को रखने से या हिलाने से सांप तथा छिपकली भाग जाते हैं । 2. काली मिर्च : केसर की डिब्बी में काली मिर्च के दाने डालने से गीलेपन के कारण उसमें होती जीवोत्पत्ति रुक जाती है । 3. डामर की गोली : कपड़े, पुस्तकों की बेग, अलमारी वगैरह में डामर की गोली रखने से जीवों 57

Loading...

Page Navigation
1 ... 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120