Book Title: Jain Tattva Darshan Part 07
Author(s): Vardhaman Jain Mandal Chennai
Publisher: Vardhaman Jain Mandal Chennai

View full book text
Previous | Next

Page 113
________________ 14. नवकार मंत्र की महिमा के कितने दृष्टांत हमारी बुक में दिए गए है ? 15. बाह्य तप कितने प्रकार का है ? 16. अभ्यंतर तप कितने प्रकार का है ? स्वाध्याय कितने प्रकार का है ? 18. आरती क्यों उतारते हैं ? 19. भगवान किसे कहते हैं ? प्रश्न -6:- प्रश्नों के उत्तर दिजीए 1. प्रभु दर्शन से क्या लाभ है ? 2. स्वस्तिक का महत्व समझाओ ? प्रभु की इन्द्रादि देव सेवा क्यों करते हैं ? सुदर्शना राजकुमारी का दृष्टांत लिखिए ? भील भीलनी का दृष्टांत लिखिए ? हमारी बुक में कौन कौनसी कहानी बताई गई है ? नाम बताइए? अभ्यंतर तप के नाम बताइए? पयुषण महापर्व के 5 कर्तव्य लिखिए ? 9. पुष्प पूजा करते समय हमको क्या भावना होनी चाहिए? 10. अभक्ष्य और महाविगइ के कितने प्रकार है ? 11. हमें विनय विवेक में कौन कौनसी बातों का ध्यान रखना चाहिए ? 12. अभयदान के बारे में समझाईए ? उचित दान के बारे में समझाईए? 14. दर्शन के उपकरण बताईए ? चारित्र के उपकरण बताईए? ज्ञान के उपकरण बताईए? हमारी बुक में नरक की कौन कौनसी सजा बताई गई है ? 18. हमें जीवदया किस प्रकार से पालनी चाहिए? 19. दीक्षा की महता बताती हुई कहानी शोर्ट में बताइए? मम्मण शेठ का दृष्टांत शोर्ट में बताइए? 21. दो प्रकार के तीर्थ की व्याख्या बताइए? 22. पांच महाव्रत कौन कौन से हैं ? 23. परमात्मा के पास कौन कौनसी प्रार्थनाएं हमको करनी चाहिए - 5 प्रार्थनाओं का नाम लिखें? 24. विधि शुद्धि समझाईए ? 25. अंग शुद्धि समझाईए ? 26. प्रणाम त्रिक में कौन कौन से प्रणाम आते हैं ? 20. = 111 =

Loading...

Page Navigation
1 ... 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120