Book Title: Dyanat Bhajan Saurabh
Author(s): Tarachandra Jain
Publisher: Jain Vidyasansthan Rajkot

View full book text
Previous | Next

Page 13
________________ जब सब प्रकार की चाह पिट जाती है तब जिनपद मिलता है ( १७६) हे प्राणी ! तुम तो चतुर हो, फिर क्यों नहीं समझते ( १०१ ) ? अरे भैया ! आत्मा की जान, जिसके कारण पाँच इन्द्रियों का गाँव यह देह सक्रिय रहती है (१३१) | - हे मन ! तू राग भाव को दूर कर, क्योंकि इसके कारण ही कर्मों का आव होता है (१३३) । हे जिय ! कर्मों का नाश करने से ज्ञान प्रकट होता है (३०६ ) । अपने कर्मों की वृद्धि की रेखा को वे ही रोक सकते हैं जो अपने आप में अपने को धारण करते हैं (१५० ) । आर सी के समान पर जब प्राणी को यह समझ आता है कि मैं अब तक अपनी ही गलती अपने ही मिथ्याज्ञान आदि के कारण दु:ख पाता रहा हूँ तब वह स्वयं की भर्त्सना करता है, स्वयं को समझाता हैं ओह ! हमने कभी भी अपनी आत्मा का चिन्तन नहीं किया तो हमें सुख कैसे हो सकता है (१५९) ? हमें मोक्षरूपी सुख कैसे मिल सकता है क्योंकि जो मोक्षसुख के साधक कारण हैं हममें उनमें से एक भी नहीं है (१५६ ) ? इसीलिए तो मैं इस संसाररूपी वन में घूम रहा हूँ, यह नरभव पाकर भी मैंने बहुत जीवों को सताया, इन्द्रिय भोगों में रत रहा, मिथ्यामतों में विश्वास किया ( २३० ) । ओह ! मनुष्य भव के हमारे ये दिन व्यर्थ ही गये ! न हमने जप किया न तप किया बल्कि पाप ही पाप उपार्जित किये हैं (२७४) । मैं दान- तप कुछ भी नहीं किया इसलिए मैं भवसागर से कैसे पार हो सकता हूँ. (२०८ ) ? जब तक विषय-भोगों में, कषायों में लीन रहेंगे तब तक सुख कैसे हो सकता है ( १५९) ? अरे मन ! तू कहने को वीर बनता है पर कार्य करने में कच्चा है (९४) । जो आत्मा को नहीं जानता है वह अनेक जन्म भ्रारण करता है. वह संसार महावन में भटकता रहता है (१२२) (१२९) । अवसर की / नरभव की दुर्लभता अरे प्राणी ! चारों गतियों में यह नरभव हो उत्तम हैं, इस तरभव के बिना मुक्ति संभव नहीं (१०३) । हे मनुष्य ! यह नरभव पाकर तू इसे व्यर्थ क्यों कर रहा है (१०२) (१६६ ) ? हे प्राणो ! मनुष्य भव बार-बार नहीं मिलता इसलिए तू इसे विषयों में मत गँवा (२४७)। अरे ! तूने भाग्योदय से यह नर देह पाई हैं, अब इसे व्यर्थ मत खो ( २०९ ) : हे प्राणी ! तेरे मनुष्य पर्याय के ये दिन बहुत अनमोल हैं, तू इनका लाभ अवश्य उठा ले - ( xiii ]

Loading...

Page Navigation
1 ... 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 ... 430