________________
में माइक्रो फिल्म के माध्यम से संरक्षित किया गया था।
मैं आप सबसे अनुरोध करता हूँ कि इस महान यज्ञ में अपनी आहुति देने हेतु ज्ञानपीठ को सब प्रकार का सहयोग प्रदान करें। आपके पास एतद्विषयक जो भी सूचनाएँ हों वे भी हमें अविलम्ब उपलब्ध कराने का कष्ट करें। जिससे कार्य योजना के निर्माण में उसका उपयोग हो सके।
वर्ष 2001 तथा 2002 हेतु नये निदेशक मंडल एवं सम्पादक मंडल का गठन किया जा चुका है। इनकी पूर्ण सूची क्रमश: इसी पृष्ठ एवं पृष्ठ 2 पर दृष्टव्य है। डॉ. अनुपम - जैन ने विगत 12 वर्षों की भांति भविष्य में भी अर्हत् वचन का सम्पादन कार्य करते रहते की स्वीकृति प्रदान की है। साथ ही निदेशक मंडल के अध्यक्ष के रूप में हमें बहुश्रुत शिक्षाविद् एवं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इन्दौर के पूर्वकुलपति प्रो. ए. ए. अब्बासी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा जो हमारे लिये गौरव की बात है। मैं निदेशक एवं संपादक मंडल के सभी सदस्यों को बधाई देता हूँ एवं आशा करता हूँ कि आप सबके सहयोग से ज्ञानपीठ नवीन ऊँचाइयों को प्राप्त करेगा।
6.4.2001
अध्यक्ष
प्रो. ए. ए. अब्बासी
पूर्व कुलपति,
बी 417, सुदामा नगर,
इन्दौर - 452009
फोन : 0731-482898
8
निदेशक मंडल
1. प्रो. आर. र. नांदगांवकर पूर्व कुलपति,
चन्द्रदीप अपार्टमेन्ट निकालस मन्दिर,
इतवारी,
नागपुर 440002
फोन: 0712763186
-
Jain Education International
2. प्रो. नलिन के. शास्त्री
समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद, ए-11, मगध वि.वि. परिसर, बोधगया - 824234 ( बिहार ) फोन: 0631400420
-
सदस्य
सन् 2001-2002
सचिव
डॉ.
• देवकुमारसिंह कासलीवाल
अनुपम जैन
स. प्राध्यापक गणित,
शा. होल्कर स्वशासी विज्ञान महाविद्यालय,
-
-
'ज्ञान छाया', डी 14, सुदामा नगर, इन्दौर - 452009
फोन : 0731- (नि.) 787790 (का.) 545421
3. प्रो. सुरेशचन्द अग्रवाल
प्राध्यापक गणित एवं अध्यक्ष विज्ञान संकाय,
ए-2 चौधरी चरणसिंह वि. वि., मेरठ - 250404 (उ.प्र.) फोन: 0121-762526
5. डॉ. प्रकाशचन्द जैन
4. डॉ. एन. पी. जैन पूर्व राजदूत, ई-50, साकेत, इन्दौर - 452001 फोन: 0731-561273
91/1, गली नं. 3, तिलकनगर, इन्दौर - 452001 फोन: 0731490619
For Private & Personal Use Only
अर्हत् वचन, अप्रैल 2001
www.jainelibrary.org