Book Title: Agam 02 Ang 02 Sutrakrutang Sutra Suyagado Terapanth
Author(s): Tulsi Acharya, Mahapragna Acharya, Dulahrajmuni
Publisher: Jain Vishva Bharati
View full book text
________________
सूयगडो.
३८७
अध्ययन ६: प्रामुख कषाय चार हैं-क्रोध, मान, माया और लोभ । प्रस्तुत आगम में इनके वाचक अनेक नाम आए हैं। इस अध्ययन के ग्यारहवें श्लोक में इनके नाम इस प्रकार हैं
माया-परिकुंचन लोभ-भजन (भंजन) क्रोध-स्थंडिल मान-उच्छ्य
-इन कषायों के ये पर्यायवाची नाम उनकी भावना को अपने में समेटे हुए हैं। चूर्णिकार और वृत्तिकार ने इनकी व्याख्या विस्तार से की है।
Jain Education Intemational
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org