Book Title: Agam 02 Ang 02 Sutrakrutang  Sutra Suyagado Terapanth
Author(s): Tulsi Acharya, Mahapragna Acharya, Dulahrajmuni
Publisher: Jain Vishva Bharati

View full book text
Previous | Next

Page 689
________________ असंकियाई संकंति, संकियाई असंकिणो । (२०३३) दिग्मूढ प्राणी अशंकनीय के प्रति शंका करते हैं और शंकनीय के प्रति अशंकित रहते हैं । अंधो अंध पहं तो, दूरमद्वाण गच्छ 1 (२०४६) अंधा व्यक्ति अंधे का मार्गदर्शन करता है तो वह भटका देता है, मूल रास्ते से दूर ले जाता है । सयं सर्व पसंसंता, गरहता परं वयं । जे उ तत्थ विउस्संति संसारं ते विउस्सिया || ( १५० ) अपने-अपने मत की प्रशंसा और दूसरे मतों की निन्दा करते हुए जो गर्व से उछलते हैं वे संसार (जन्म-मरण की परम्परा) को बढ़ावा देते हैं । जहा आसार्वािणि णावं, जाइअंधो दुरूहिया | इयपारमा अंतराने दिलीपई । परिशिष्ट ३ सूक्त और सुभाषित ( १.२० ) जन्मान्ध मनुष्य सच्छिद्र नौका में बैठकर समुद्र का पार पाना चाहता है, पर वह उसका पार नहीं पाता, बीच में ही डूब जाता है । अमण्यमुपायं दृश्यमेव। समुपजाता हि पाहिब? ( १/६९ ) दुःख असंयम से उत्पन्न होता है—यह ज्ञातव्य है । जो दुःख की उत्पत्ति को नहीं जानते वे संवर (दुःख निरोध) को कैसे जानेगे ? सएसए उवद्वाणे, सिद्धिमेव ण अन्नहा । ( १/७३) अपने मत की प्रशंसा करने वाले कहते हैं—अपने-अपने सांप्रदायिक अनुष्ठान में ही सिद्धि होती है, दूसरे प्रकार से नहीं होती । सब्वे अकंलक्खा य, कोई भी जीव है। एयं खुणाणिणो सारं, जंण हिंसइ कंचणं । अहिंसा समयं चैव एयावंतं वियाणिया । अओ सच्चे अहिंसा । (१८४) दुःख नहीं चाहता, इसलिए सभी जीव Jain Education International (१२८५) ज्ञानी होने का यही सार है कि वह किसी की हिंसा नहीं करता । समता अहिंसा है, इतना ही उसे जानना है । बुसिले विगयगिडी व आबानं सारख । (8158) संयमी व्यक्ति धर्म में स्थित रहे। वह किसी भी इन्द्रियविषय में आसक्त न बने और आत्मा का संरक्षण करे । संबुझह कि 'बुज्झहा, संबोही खलु पेच्च दुल्लहा । णो हूवणमंति राइओ, जो सुलभं पुणरावि जीवियं ॥ ( २०१ ) संबोधि को प्राप्त करो। बोधि को प्राप्त क्यों नहीं कर रहे हो ? जो वर्तमान में संबोधि को प्राप्त नहीं होता, उसे अगले जन्म में भी वह सुलभ नहीं होती। बीती हुई रातें लौटकर नहीं आतीं। जीवन सूत्र के टूट जाने पर उसे पुन: सांधना सुलभ नहीं है। मोहं जंति णरा असंबुडा । जो अणुसासनमेव पक्कमे । (२०१०) होते हैं, वे मोह को प्राप्त होते हैं। (२०११) ( २०१४ ) जे यावि अणायगे सिथा, जे वि य पेसगपेसगे सिया । इद मोणपयं उबट्ठिए. जो लज्जे समयं सया चरे ।। ( २।२५ ) तू अनुशासन का अनुसरण कर । सामेव पव अहिंसा में ही प्रव्रजन कर । एक सर्वोच्च अधिपति हो और दूसरा उसके नौकर का नौकर हो । वह सर्वोच्च अधिपति मुनिपद की प्रव्रज्या स्वीकार कर ( पहले से प्रव्रजित अपने नौकर के नौकर को वन्दना करने में ) लज्जा का अनुभव न करे, सदा समता का आचरण करे । समता धम्ममुदाहरे मुणी । (२/२८) मुनि समता धर्म का निरूपण करे । सुह मे सल्ले वुद्धरे । (२०३३) वंदना-पूजा ऐसा सूक्ष्म सत्य है जो सरलता से नहीं निकाला जा सकता । For Private & Personal Use Only सामाइयमाहु तस्स जं, जो अप्पाण भए ण दंसए । ( २३ ) जो भय से विचलित नहीं होता, उस साधक के सामाबिक होता है। www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 687 688 689 690 691 692 693 694 695 696 697 698 699 700