________________
[१४]
राव
दिनांक १२-७-७२ को श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ की साधारण बैठक पूज्य आचार्य महाराज साहब श्री सुशील - सूरिजी की निश्रा में हुई जिसमें निम्नलिखित प्रस्ताव सर्वा: नुमति से स्वीकृत हुवा |
श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ की साधारण सभा श्री गुजरात राज्य की सेवा में सादर धन्यवाद अर्पण करती है कि उन्हो ने हिन्दु मंदिरो के आसपास भूमि में बलिदान के नाम पर होने वाली पशु-पक्षियों की हिंसा को अपराध मानकर रोक लगा दी है। संघ की यह सभा गुजरात राज्य के इस कदम को सराहना करती है एवं इसके लिये आभार प्रकट करती है ।
साथ ही राजस्थान राज्य की सेवा में नम्र निवेदन करती है कि वे भी इसी प्रकार कानून बनाकर मूक पशु-पक्षियों की हिंसा पर रोक लगाने की कृपा करावें ।
Jain Education International
लि०
तत्रतसिंह चौधरी
मन्त्री श्री जैन श्वेताश्वर महासभा उदयपुर (राजस्थान )
ત્યારબાદ પૂ॰ આ મ॰ શ્રીએ સમગલ કર્યું. શા ભવરલાલજી મુર્ડિયા તરફથી લાડવાની પ્રભાવના કરવામાં
भावी
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org