Book Title: Siddha Parmeshthi Vidhan
Author(s): Rajmal Pavaiya
Publisher: Kundkund Pravachan Prasaran Samsthan
View full book text
________________
श्री सिद्धपरमेष्ठी विधान/९
अजर-अमर अविकल अविकारी अविनाशी अनन्त गुणधाम। नित्य निरंजन भवदुःख भंजन ज्ञानस्वभावी सिद्ध प्रणाम । ॐ ह्रीं णमो सिद्धाणं सिद्धपरमेष्ठिने संसारतापविनाशनाय चंदनं नि.। उलझा हूँ संसारचक्र में कैसे हो इससे उद्धार । अक्षय तंदुल रत्नत्रय दो मैं हो जाऊँ भवसागर पार ॥ अजर अमर अविकल अविकारी अनन्त गुणधाम । नित्य निरंजन भवदुःख भंजन ज्ञानस्वभावी सिद्ध प्रणाम॥ ॐ ह्रीं णमो सिद्धाणं सिद्धपरमेष्ठिने अक्षयपदप्राप्तये अक्षतान् नि.।
कामव्यथा से घायल हूँ मैं कैसे करूँ काममद नाश। विमल दृष्टि दो ज्ञानपुष्प दो कामभाव हो पूर्ण विनाश ॥ अजर अमर अविकल अविकारी अविनाशी अनन्त गुणधाम।
नित्य निरंजन भवदुःख भंजन ज्ञानस्वभावी सिद्ध प्रणाम ॥ ॐ ह्रीं णमो सिद्धाणं सिद्धपरमेष्ठिने कामबाणविनाशनाय पुष्पं नि.।
क्षुधारोग के कारण मेरा तृप्त नहीं हो पाया मन । शुद्ध भाव नैवैद्य मुझे दो सफल करूँ प्रभु यह जीवन ॥ अजर अमर अविकल अविकारी अविनाशी अनन्त गुणधाम। नित्य निरंजन भवदुःख भंजन ज्ञानस्वभावी सिद्ध प्रणाम। ॐ ह्रीं णमो सिद्धाणं सिद्धपरमेष्ठिने क्षुधारोगविनाशनाय नैवेद्यं नि.।
मोहरूप मिथ्यात्व महातम अन्तर में छाया घनघोर । ज्ञानदीप प्रज्वलित करो प्रभु प्रकटे समकित रवि का भोर ॥ अजर अमर अविकल अविकारी अविनाशी अनन्त गुणधाम। नित्य निरंजन भवदुःख भंजन ज्ञानस्वभावी सिद्ध प्रणाम ॥ ह्रीं णमो सिद्धाणं सिद्धपरमेष्ठिने मोहान्धकारविनाशनाय दीपं नि.।
कर्म शत्रु निज सुख के घाता इनको कैसे नष्ट करूँ। है शुद्ध धूप दो ध्यान अग्नि में इन्हें जला भव कष्ट हरूँ॥ ।

Page Navigation
1 ... 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98