Book Title: Siddha Parmeshthi Vidhan
Author(s): Rajmal Pavaiya
Publisher: Kundkund Pravachan Prasaran Samsthan

View full book text
Previous | Next

Page 41
________________ श्री सिद्धपरमेष्ठी विधान/३८ फल मोक्ष प्राप्ति के हेतु, उत्तम फल लाऊँ। शुभ-अशुभ विकारी भाव, पर मैं जय पाऊँ॥ कर मोहनीय का नाश, समकित गुण पाऊँ। क्षय अट्ठाईस प्रकृति, करूँ निज सुख पाऊँ॥ ॐ ह्रीं मोहनीयकर्मविरहितश्रीसिद्धपरमेष्ठिभ्यो मोक्षफलप्राप्तये फलं नि.। पदवी अनर्घ्य हित अर्घ्य, भावमयी लाऊँ। शुभ-अशुभ विकारी भाव, पर मैं जय पाऊँ॥ . कर मोहनीय का नाश, समकित गुण पाऊँ। क्षय अट्ठाईस प्रकृति, करूँ निज सुख पाऊँ॥ ॐ ह्रीं मोहनीयकर्मविरहितश्रीसिद्धपरमेष्ठिभ्यो अनर्घ्यपदप्राप्तये अर्घ्य नि.) अर्ध्यावलि (दोहा) मोहनीय की प्रकृति हैं, अट्ठाईस सुजान। इनको नाशे बिन नहीं, होता केवलज्ञान ॥ इनमें दर्शनमोह की, तीन प्रकृति दुखमूल। . चरित मोह पच्चीस हैं, मुक्ति-मार्ग में शूल॥ __(वीरछन्द) मोहनीय की है मिथ्यात्व प्रकृति भवसागर-दुख का मूल । जो सम्यग्दर्शन पाते हैं वे करते इसको निर्मूल ॥ मोहनीय का नाश करूँगा निज स्वभाव बल से स्वामी। दर्शनमोह चारित्र मोह जीतूंगा अब अन्तर्यामी ॥१॥ ॐ ह्रीं मिथ्यात्वकर्मविरहितश्रीसिद्धपरमेष्ठिभ्यो अनर्घ्यपदप्राप्तये अर्घ्य नि. मोहनीय की सम्यक्त्व प्रकृति यह भी है मिथ्यात्व महान । सम्यग्दर्शन धारण करके कर दूंगा इसका अवसान ॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98