Book Title: Siddha Parmeshthi Vidhan
Author(s): Rajmal Pavaiya
Publisher: Kundkund Pravachan Prasaran Samsthan

View full book text
Previous | Next

Page 57
________________ श्री सिद्धपरमेष्ठी विधान/५४ पूर्ण मोक्षफल प्राप्ति हित, पाऊँ सम्यग्ज्ञान। . बाधक कारण मोक्ष के, शीघ्र करूँ अवसान ॥ नामकर्म की तिरानवे, प्रकृति विनाशक सिद्ध। अवगाहन गुण के धनी, सिद्ध महान प्रसिद्ध ॥ ॐ ह्रीं नामकर्मविरहितश्रीसिद्धपरमेष्ठिभ्यो मोक्षफलप्राप्तये फलं नि.। पद अनर्घ्य की प्राप्ति हित, लूँ निश्चय भूतार्थ। निज गुण अर्घ्य सजा प्रभो, पाऊँ निज परमार्थ ॥ नामकर्म की तिरानवे, प्रकृति विनाशक सिद्ध। अवगाहन गुण के धनी, सिद्ध महान प्रसिद्ध । ॐ ह्रीं नामकर्मविरहितश्रीसिद्धपरमेष्ठिभ्यो अनर्घ्यपदप्राप्तये अर्घ्य नि.। अर्ध्यावलि __ (दोहा) नामकर्म की प्रकृतियाँ, तेरानवे प्रसिद्ध। .. कोई भी होता नहीं, इनके क्षय बिन सिद्ध ॥ (छंद - ताटंक) नामकर्म की चार प्रकृतियाँ गति नामक भवदुख दायक। पहली प्रकृति नरक गति नायूँ निज पद पाऊँ सुखदायक॥ नामकर्म की सर्व प्रकृतियाँ हैं तिरानवे भवदुख-मूल । निज पुरुषार्थ शक्ति से सबको नाश करूँ मैं नाथ समूल ॥१॥ ॐ ह्रीं नरकगतिनामकर्मविरहितश्रीसिद्धपरमेष्ठिभ्यो अनर्घ्यपदप्राप्तये अर्घ्य नि.। द्वितीय प्रकृति तिर्यश्च विनायूँ जो है भवदुखदायी शूल । वध बंधन छेदन-भेदन की बहु पीड़ा का दुखमय मूल ॥ . नामकर्म की सर्व प्रकृतियाँ हैं तिरानवे भवदुख-मूल । निज पुरुषार्थ शक्ति से सबको नाश करूँ मैं नाथ समूल ॥२॥ ॐ ह्रीं तिर्यञ्चगतिनामकर्मविरहितश्रीसिद्धपरमेष्टिभ्यो अर्घ्यपदप्राप्तये अर्घ्य नि.

Loading...

Page Navigation
1 ... 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98