Book Title: Siddha Parmeshthi Vidhan
Author(s): Rajmal Pavaiya
Publisher: Kundkund Pravachan Prasaran Samsthan

View full book text
Previous | Next

Page 64
________________ श्री सिद्धपरमेष्ठी विधान / ६१ प्रकृति स्वातिसंस्थान स्वबल से हे स्वामी मैं नाश करूँ । प्रभु संस्थान नामकर्म के छह भेदों का नाश करूँ । नामकर्म की सर्व प्रकृतियाँ हैं तिरानवे भवदुख - मूल । निज पुरुषार्थ शक्ति से सबको नाश करूँ मैं नाथ समूल ॥३१॥ ॐ ह्रीं स्वातिसंस्थाननामकर्मविरहितश्रीसिद्धपरमेष्ठिभ्यो अनर्घ्यपदप्राप्तये अर्घ्यं नि. । कुब्जक संस्थान की हे प्रभु प्रकृति आज मैं नाश करूँ । प्रभु संस्थान नामकर्म के छह भेदों को नाश करूँ । नामकर्म की सर्व प्रकृतियाँ हैं तिरानवे भवदुख-मूल । निज पुरुषार्थ शक्ति से सबको नाश करूँ मैं नाथ समूल ॥३२॥ ॐ ह्रीं कुब्जकसंस्थाननामकर्मविरहितश्रीसिद्धपरमेष्ठिभ्यो अनर्घ्यपदप्राप्तये अर्घ्यं नि. । वामन संस्थान की हे प्रभु प्रकृति आज मैं नाश करूँ । प्रभु संस्थान नामकर्म के छह भेदों को नाश करूँ । नामकर्म की सर्व प्रकृतियाँ हैं तिरानवे भवदुख-मूल । निज पुरुषार्थ शक्ति से सबको नाश करूँ मैं नाथ समूल ॥३३॥ ॐ ह्रीं वामनसंस्थाननामकर्मविरहितश्रीसिद्धपरमेष्ठिभ्यो अनर्घ्यपदप्राप्तये अर्घ्यं नि. । हुण्डक संस्थान की हे प्रभु प्रकृति आज मैं नाश करूँ । प्रभु संस्थान नामकर्म के छह भेदों को नाश करूँ ।। नामकर्म की सर्व प्रकृतियाँ हैं तिरानवे भवदुख - मूल । निज पुरुषार्थ शक्ति से सबको नाश करूँ मैं नाथ समूल ॥३४॥ ॐ ह्रीं इंडकसंस्थाननामकर्मविरहितश्रीसिद्धपरमेष्ठिभ्यो अनर्घ्यपदप्राप्तये अर्घ्यं नि. । संहनन नामकर्म के छह भेदों की सत्ता नाश करूँ । वज्रवृषभ नाराच संहनन का भी पूर्ण विनाश करूँ । नामकर्म की सर्व प्रकृतियाँ हैं तिरानवे भवदुख - मूल । निज पुरुषार्थ शक्ति से सबको नाश करूँ मैं नाथ समूल ॥३५॥ ॐ ह्रीं वज्रवृषभनाराचसंहनननामकर्मविरहितश्रीसिद्धपरमेष्ठिभ्यो अनर्घ्यपद प्राप्तये अर्घ्यं नि. ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98