Book Title: Siddha Parmeshthi Vidhan
Author(s): Rajmal Pavaiya
Publisher: Kundkund Pravachan Prasaran Samsthan

View full book text
Previous | Next

Page 72
________________ श्री सिद्धपरमेष्ठी विधान/६९ 25 नामकर्म की सर्व प्रकृतियाँ हैं तिरानवे भवदुख-मूल। निज पुरुषार्थ शक्ति से सबको नाश करूँ मैं नाथ समूल ॥६९।। ॐ ह्रीं उद्योतनामकर्मविरहितश्रीसिद्धपरमेष्ठिभ्यो अनर्घ्यपदप्राप्तये अर्घ्य नि.। कर्म उदय से इस शरीर में होता है सदैव उच्छ्वास । यह उच्छ्वास प्रकृति मैं नायूँ पाऊँ अपना ज्ञानप्रकाश ॥ नामकर्म की सर्व प्रकृतियाँ हैं तिरानवे भवदुख-मूल। निज पुरुषार्थ शक्ति से सबको नाश करूँ मैं नाथ समूल ॥७०॥ ॐ ह्रीं श्वासोच्छ्वासनामकर्मविरहितश्रीसिद्धपरमेष्ठिभ्यो अनर्घ्यपदप्राप्तये अर्घ्यं नि.। कर्मोदय से होता है आकाश गमन प्रशस्त प्रभो। प्रकृति विहायोगति प्रशस्त को अब तो नायूँ महा-विभो॥ नामकर्म की सर्व प्रकृतियाँ हैं तिरानवे भवदुख-मूल। निज पुरुषार्थ शक्ति से सबको नाश करूँ मैं नाथ समूल ॥७१॥ ॐ ह्रीं प्रशस्तविहायोगतिनामकर्मविरहितश्रीसिद्धपरमेष्ठिभ्यो अनर्घ्यपदप्राप्तये अर्घ्य नि.। कर्मोदय में अप्रशस्त आकाश गमन होता स्वामी। अप्रशस्त प्रकृति विहायोगति को नाखू हे स्वामी॥ नामकर्म की सर्व प्रकृतियाँ हैं तिरानवे भवदुख-मूल। निज पुरुषार्थ शक्ति से सबको नाश करूँ मैं नाथ समूल ॥७२॥ ॐ ह्रीं अप्रशस्तविहायोगतिनामकर्मविरहितश्रीसिद्धपरमेष्ठिभ्यो अनर्घ्यपद प्राप्तये अर्घ्य नि.। कर्मोदय से इक शरीर का स्वामी एक जीव होता। यह प्रत्येक प्रकृति क्षय करके प्राणी पूर्ण सुखी होता॥ नामकर्म की सर्व प्रकृतियाँ हैं तिरानवे भवदुख-मूल । निज पुरुषार्थ शक्ति से सबको नाश करूँ मैं नाथ समूल ॥७३॥ ॐ ह्रीं प्रत्येकनामकर्मविरहितश्रीसिद्धपरमेष्ठिभ्यो अनर्घ्यपदप्राप्तये अर्घ्य नि.।

Loading...

Page Navigation
1 ... 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98