Book Title: Siddha Parmeshthi Vidhan
Author(s): Rajmal Pavaiya
Publisher: Kundkund Pravachan Prasaran Samsthan

View full book text
Previous | Next

Page 18
________________ श्री सिद्धपरमेष्ठी विधान / १५ यह सम्पूर्ण सुखों से निर्मित वेदनीय का कहीं न नाम । जितने सिद्ध महाप्रभु हैं उनमें यह करता है विश्राम ॥ ॐ ह्रीं अनंतगुणसमन्वितश्रीसिद्धपरमेष्ठिभ्यो अर्ध्यं निर्वपामीति स्वाहा। गुण क्षायिक सम्यक्त्व श्रेष्ठ है तीनों लोकों में विख्यात । इसके होने पर ही होता महामोक्ष का विमल प्रभात ।। महामोहतम का नाशक है दृढ़ श्रद्धा का है आधार । अर्घ्य चढ़ाऊँ विनय भाव से पाऊँ ध्रुव श्रद्धान अपार ॥ ॐ ह्रीं क्षायिकसम्यक्त्वगुणसमन्वितश्रीसिद्धपरमेष्ठिभ्यो अर्घ्यं निर्वपामीति स्वाहा। गुण अवगाहनत्व सिद्ध परमेष्ठी का पावन शृंगार । चार आयु का क्षयकर्ता है शिवसुख देता अपरंपार ॥ परमानंद समुद्र यही है चारों गति से सदा विहीन । भक्तिभाव से अर्घ्य समर्पित करके होऊँ परम प्रवीण ॥ ॐ ह्रीं अवगाहनत्वगुणसमन्वितश्रीसिद्धपरमेष्ठिभ्यो अर्घ्यं निर्वपामीति स्वाहा । गुण सूक्ष्मत्व परम महिमामय नाम कर्म से रहित सदा । तेरानवे प्रकृति से विरहित सादि अनंत काल सुखदा ॥ सूक्ष्मत्व गुण को मैं अर्घ्य चढ़ाऊँ शुद्ध भावनामय । बनूँ सिद्ध परमेष्ठी इक दिन साधक रहूँ साधनामय ॥ ॐ ह्रीं सूक्ष्मत्वगुणसमन्वितश्रीसिद्धपरमेष्ठिभ्यो अर्ध्यं निर्वपामीति स्वाहा । अगुरुलघुत्व स्वगुण की गरिमा सिद्धस्वपदधारी पाते । गोत्र कर्म से विरहित होकर सिद्धशिलापति हो जाते ॥ अर्घ्य चढ़ाऊँ अगुरुलघुत्व सुगुण को हे अन्तर्यामी । समभावी हो साम्यभाव रस पियूँ सदा ही हे स्वामी ॥ ॐ ह्रीं अगुरुलघुत्वगुणसमन्वितश्रीसिद्धपरमेष्ठिभ्यो अर्ध्यंनिर्वपामीति स्वाहा। पूर्ण अनंतवीर्य गुण पावन शाश्वत बल का दाता है। पंचलब्धियों का दाता है आगम में विख्याता है ।।

Loading...

Page Navigation
1 ... 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98