Book Title: Siddha Parmeshthi Vidhan
Author(s): Rajmal Pavaiya
Publisher: Kundkund Pravachan Prasaran Samsthan

View full book text
Previous | Next

Page 16
________________ श्री सिद्धपरमेष्ठी विधान / १३ निज शुद्धभाव अक्षत ही क्षत भावों को क्षय करता । अक्षय पद का दाता है उर में अखण्ड सुख भरता ॥ हैं श्री सिद्ध परमेष्ठी प्रभु गुण अनंत से भूषित । मैं मुख्य अष्टगुण पूजूँ हो जाऊँ भवदुख विरहित ॥ ॐ ह्रीं अष्टगुणसमन्वितश्रीसिद्धपरमेष्ठिभ्यो अक्षयपदप्राप्तये अक्षतान् नि.। निज शुद्धभाव पुष्पांजलि गुणशील महान प्रदाता । कामाग्नि बुझाती है यह निष्काम भाव की दाता ॥ हैं श्री सिद्ध परमेष्ठी प्रभु गुण अनंत से भूषित । मैं मुख्य अष्टगुण पूजूँ हो जाऊँ भवदुख विरहित ॥ ॐ ह्रीं अष्टगुणसमन्वितश्रीसिद्धपरमेष्ठिभ्यो कामबाण विध्वंसनाय पुष्पं नि. । निज शुद्धभाव रस चरु ही पद निराहार के दाता । हैं क्षुधारोग विध्वंसक परिपूर्ण सौख्य के दाता ॥ हैं श्री सिद्ध परमेष्ठी प्रभु गुण अनंत से भूषित । मैं मुख्य अष्टगुण पूजूँ हो जाऊँ भवदुख विरहित ॥ ॐ ह्रीं अष्टगुणसमन्वितश्रीसिद्धपरमेष्ठिभ्यो क्षुधारोगविनाशनाय नैवेद्यं नि. । निज शुद्धभाव के दीपक उर में प्रकाश भरते हैं । मिथ्यात्व मोहतम सारा कुछ क्षण में ही हरते हैं ॥ हैं श्री सिद्ध परमेष्ठी प्रभु गुण अनंत से भूषित । मैं मुख्य अष्टगुण पूजूँ हो जाऊँ भवदुख विरहित ॥ ॐ ह्रीं अष्टगुणसमन्वितश्रीसिद्धपरमेष्ठिभ्यो मोहान्धकारविनाशनाय दीपं नि. । निज शुद्धभाव की पावन प्रिय धूप परम हितकारी । वसुकर्म नष्ट करती है देती पद शिवसुखकारी ॥ हैं श्री सिद्ध परमेष्ठी प्रभु गुण अनंत से भूषित । मैं मुख्य अष्टगुण पूजूँ हो जाऊँ भवदुख विरहित ॥ ॐ ह्रीं अष्टगुणसमन्वितश्रीसिद्धपरमेष्ठिभ्यो अष्टकर्मविध्वंसनाय धूपं नि. ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98