Book Title: Siddha Parmeshthi Vidhan
Author(s): Rajmal Pavaiya
Publisher: Kundkund Pravachan Prasaran Samsthan

View full book text
Previous | Next

Page 22
________________ श्री सिद्धपरमेष्ठी विधान/१९ पूजन क्र.३ ज्ञानावरणीकर्म विरहित श्री सिद्धपरमेष्ठी पूजन स्थापना (दोहा) ज्ञानावरणी कर्म के, नाशक श्री अरहंत । केवलज्ञान महान के, धारक श्री भगवंत ॥ ज्ञानावरण विनाश कर, पाऊँ केवलज्ञान । विनयसहित पूजन करूँ, करूँ आत्मकल्याण॥ ॐ ह्रीं ज्ञानावरणीकर्मविरहितश्रीसिद्धपरमेष्ठिसमूह ! अत्र अवतर अवतर संवौषट् ॐ ह्रीं ज्ञानावरणीकर्मविरहितश्रीसिद्धपरमेष्ठिसमूह ! अत्र तिष्ठ तिष्ठ ठः ठः। ॐ ह्रीं ज्ञानावरणीकर्मविरहितश्रीसिद्धपरमेष्ठिसमूह ! अत्र मम संनिहितो भव भव वषट्। (सार-जोगीरासा) जन्म-जरा-मृतु क्षय करने को नाथ शरण में आया। ज्ञान अनंतानंत प्राप्ति का दृढ़ निश्चय उर भाया। ज्ञानावरणी कर्म विनाशक सिद्ध प्रभु को वन्दन । पाँच प्रकृतियों के क्षयकर्ता ज्ञानसूर्य अभिनन्दन ।। ॐ ह्रीं ज्ञानावरणीकर्मविरहितश्रीसिद्धपरमेष्ठिभ्यो जन्मजरामृत्युविनाशनाय जलं निर्वामीति स्वाहा। भवाताप ज्वर की पीड़ा से कष्ट अनंत उठाया। भवज्वरनाशक शीतल चंदन भावमयी मैं लाया॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98