Book Title: Siddha Parmeshthi Vidhan
Author(s): Rajmal Pavaiya
Publisher: Kundkund Pravachan Prasaran Samsthan

View full book text
Previous | Next

Page 21
________________ ' श्री सिद्धपरमेष्ठी विधान/१८ फल मोक्ष नहीं पाया भव-भव में भटका हूँ। परभावों में ही प्रभु अबतक मैं अटका हूँ॥ भव के ही अर्घ्य बना निज दुख ही उपजाया। पदवी अनर्घ्य के हित निज को न कभी ध्याया॥ हे सिद्ध परमेष्ठी प्रभु तुमको ही नित ध्याऊँ। तुव शरण प्राप्त करके तुम-सम ही बन जाऊँ॥ इसलिए करूँ पूजन वन्दन अर्चन स्वामी। शाश्वत शिव-सुख दे दो अब तो अन्तर्यामी॥ भव भाव अभाव करूँ शाश्वत स्वभाव पाऊँ। आनंद अतीन्द्रिय की धारा उर में लाऊँ ॥ ॐ ह्रीं अष्टगुणसमन्वितश्रीसिद्धपरमेष्ठिभ्यो जयमालापूर्णायं नि. । आशीर्वाद (वीरछन्द) श्री सिद्धपरमेष्ठी प्रभु के वसु गुण पूजे मैंने आज । निज स्वभाव की महिमा पाकर पाऊँ अपना निजपदराज॥ श्री सिद्ध परमेष्ठी प्रभु के विधान का है यह उद्देश्य । भवदुख क्षय हों कर्म नाश हो जिन गुण सम्पति मिले विशेष॥ इत्याशीर्वादः। कर्मोदय क्षय क्षयोपशम, उपशम से निरपेक्ष । सहज शुद्ध निर्मल अहो ! ज्ञायकभाव अखेद ।।

Loading...

Page Navigation
1 ... 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98