________________
२८ ]
रोम रोम रस पीजे : ललितप्रभ
तप मक्खन को तपाने के लिए पहले तपेले को तपाना होगा।
देह-दण्डन ही तपश्चर्या नहीं है, अपितु ज्ञानपूर्वक आत्मशोधन के लिए की गई साधना भी तपश्चर्या ही है। तपस्या का उद्देश्य मन एवं विचारों की विशुद्धता है ।
तप शरीर को निचोड़ना नहीं है, अपितु स्वास्थ्य-लाभ का ही एक अनुष्ठान है।
तप की मौलिकता को ठुकराना नहीं चाहिये। शानप्रो-शौकत से जीना हमारी संस्कृति भले ही बने, किन्तु उनके उपयोग में अपनाई जाने वाली सीमा हमें अशान्ति से दूर रखेगी। ___ जीवन की प्रत्येक प्रतिकूल स्थिति में भी स्वयं को संतुलित बनाए रखना ही तपस्या की व्यावहारिकता है।
तप-ताप ___ दुःख बुद्धि से दुःख को ग्रहण करना ताप है और सुख बुद्धि से दुःख को ग्रहण करना तप है ।
तपःसमाधि साधनागत जीवन में आने वाली आपदाओं से उद्विघ्न न होना तपः समाधि है।
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org