Book Title: Nirukta Kosh
Author(s): Tulsi Acharya, Mahapragna Acharya
Publisher: Jain Vishva Bharati

View full book text
Previous | Next

Page 13
________________ ( १२ ) उदाहरणार्थ – इन्द्रवाचक शब्दों का निर्वाचन संयुक्त निकाय में इस प्रकार किया गया है चूंकि पूर्व मनुष्यभव में उसका नाम मघ था, अत: वर्तमान ( शक्र ) भव में उसे मघवा कहा जाता है। उसने पुरों-नगरों में दान दिया था ( पुरे दानमदासित्) इसीलिए उसे पुरिंदद ( पुरंदर का तद्भव ) कहा जाता है । -सत्कारपूर्वक दान देने से वह सक्क कहलाता है । आवसथों का दान दिया था इसीलिए वासव कहा गया है । एक मुहूर्त्त में सहस्र अर्थों का चिंतन करता था, अत: सहस्सक्ख कहा गया । अब हम इन्द्र वाचक शब्दों के निर्वचन प्राकृत साहित्य के आधार पर दे रहे हैं -- महामेघ जिसके वशवर्ती हैं, वह मघवा है । जो असुरों के पुरों/ नगरों का विदारण करता है, वह पुरंदर है । जो शक्तिसंपन्न है, वह शक्र है । जो पाक नामक शत्रु को शासित करता है, वह पाकशासन है । जिसके हजार आंखें अर्थात् पांच सौ मंत्री हैं, वह सहस्राक्ष है । उपर्युक्त निरुक्तों पर विचार करने से यह स्पष्ट प्रतिभासित होता है कि दोनों ही परंपराएं लौकिक मान्यताओं का प्रतिनिधित्व कर रही हैं । पालि साहित्य में निर्वचन के आधार पर कुछ शब्दों के अर्थों में प्रचलित अर्थों से सर्वथा विपरीत अर्थों का प्रतिपादन किया गया है। ( उदाहरणार्थ - अरसरूप, णिब्भोग, अकिरियवाद, उच्छेदवाद, जेगुच्छी, वेनयिक, तपस्सी, अपगब्भ शब्दों को, जो निदार्थक थे, प्रशस्त अर्थ में परिणत किया गया । अरसरूप का अर्थ रूखा सूखा है, परन्तु उसका प्रशस्थ अर्थ रूप, रस के प्रति अनासक्त भाव के रूप में किया गया है। इसी प्रकार 'णिब्भोग' का अर्थ सत्त्वहीन व्यक्ति था । उसे बदलकर सभी प्रकार के भोगों में अनासक्त — इसे ग्रहण किया गया है । इसी प्रकार अन्य शब्दों के निन्दार्थक अर्थों को प्रशंसित अर्थ में परिवर्तित किया गया है । इस प्रकार के प्रयोग कहींकहीं प्रस्तुत ग्रंथ में भी देखे जा सकते हैं - यथा— उन्मार्ग । 'उम्मग्गणं उम्मग्गो ( प ४७ ) । जो उत् / ऊंचा मार्ग है वह उन्मार्ग / प्रशस्त मार्ग है । जैन शास्त्रकारों ने निरुक्तों के माध्यम से विशेष विशेष शब्दों का निरुक्त कर निर्वचन विद्या की जो सेवा की है, उसका एक स्पष्ट रूप प्रस्तुत निरुक्त-कोश से हमारे सामने उभर आता है । इस कोश के निर्माण की योजना आचार्यश्री व युवाचार्यश्री द्वारा की गई, जिसको साध्वी द्वय ने मूर्तरूप Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 ... 402