________________
लघुविद्यानुवाद
२६१
सिद्धिदाता बीसा यन्त्र ॥८॥ । बीसा यन्त्र बहुत प्रसिद्ध है और यह कई तरह के होते है जैसा कार्य हो वैसे यन्त्र बनाया जाय, तो लाभ होता है। इस यन्त्र को अष्ट गध से भोज पत्र चमेली की या सोने की कलम से लिखना चाहिए । भोजपत्र स्वच्छ लेकर गुरुपुष्यवार, विपुष्य योग हो। उस दिन या पूर्णा तिथि
यन्त्र नं.८
को लिखे और पूर्व दिशा या उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके लिखे। दीपक धूप सामने रखे । यन्त्र तैयार होने के बाद जिसको दिया जाय वह खडा हो दोनो हाथो मे लेकर मस्तक चढावे और पास रखे तो ससार के कामो मे सिद्धि मिलती है ॥८॥
लक्ष्मीदाता विजय बीसा यन्त्र ॥६॥ इस यन्त्र को लिखना हो तब आम्बे के पटिये पर गुलाल छिडक कर उस पर चमेली की कलम से एक सौ आठ बार यन्त्र लिखे वही गुलाल या दूसरी गुलाल छाटता रहे। बारीक कपडे
यन्त्र न.8