Book Title: Kasaya Pahuda Sutta
Author(s): Hiralal Jain
Publisher: Veer Shasan Sangh Calcutta

View full book text
Previous | Next

Page 985
________________ गा० २१२ ] चारित्रमोहक्षपक कृष्टिवेदक क्रिया- निरूपण १३७६. एतो पंचमीए भासगाहाए समुत्तिणा । (१५९) जसणा मयुच्च गोदं वेदयदि नियमसा अनंतगुणं । गुणहीणमंतराय से काले से सगा भज्जा ॥ २१२ ॥ ८ভ १३७७. विहासा । १३७८. जसणाममुच्चा गोदं च अनंतगुणाए सेटीए वेदयदि । १३७९. सेसाओ णामाओ कथं वेदयदि १ १३८०, जसणामं परिणामपच्चइयं मणुस - तिरिक्खजोणियाणं । १३८१. जाओ असुभाओ परिणामपचगाओ ताओ अनंतगुणहीणाए सेडीए वेदयदिति । १३८२. अंतराइयं सव्यमणंतगुणहीणं वेदयदि । १३८३. भवोपग्गहियाओ णामाओ छबिहाए वड्डीए छव्विहाए हाणीए भजिदव्वाओ । १३८४. केवलणाणावर - णीयं केवलदसणावरणीयं च अनंतगुणहीणं वेदयदि । १३८५. सेसं चउन्विहं णाणावरणीयं जदि सव्वधादिं वेदयदि णियमा अनंतगुणहीणं वेदयदि । १३८६. अध देस चूर्णिसू०- (० - अब इससे आगे पॉचवीं भाष्यगाथाकी समुत्कीर्तना की जाती है ॥ १३७६ ॥ कृष्टिवेदक क्षपक यशःकीर्ति नामकर्म और उच्चगोत्र कर्म इन दोनों कमोंके अनन्तगुणित वृद्धि रूप अनुभागका नियमसे वेदन करता है । अन्तराय कर्मके अनन्तगणित हानिरूप अनुभागका वेदन करता है । अनन्तर समय में शेष कर्मोंके अनुभाग भजनीय हैं ||२१२॥ चूर्णि सू० - [0 - उक्त भाष्यगाथाकी विभापा इस प्रकार है - यशः कीर्ति नामकर्म और उच्चगोत्रकर्मको अनन्तगुणित श्रेणीसे वेदन करता है । ( सातावेदनीयको भी अनन्तगुणितश्रेणी वेदन करता है । ) ।। १३७७-१३७८ ॥ शंका - नामकर्मकी शेप प्रकृतियोको किस प्रकार वेदन करता है ? ॥१३७९ ॥ समाधान - मनुष्य और तिर्यग्योनिवाले जीवोके यश: कीर्ति नामकर्म परिणाम - प्रत्ययिक है । ( अतएव जितनी परिणाम विपाकी सुभग, आदेय आदि शुभ नामकर्म-प्रकृतियाँ हैं उन सबको अनन्तगुणित श्रेणी के रूपसे वेदन करता है । ) जो दुभंग, अनादेय आदि अशुभ परिणाम-प्रत्ययिक प्रकृतियाँ है उन्हें अनन्तगुणित हीन श्रेणीके द्वारा वेदन करता है ॥१३८०-१३८१॥ चूर्णिसू०-अन्तरायकर्मकी सर्व प्रकृतियोको अनन्तगुणित हीन श्रेणी के रूपसे वेदन 1 करता है । भवोपग्रहिक अर्थात् भवविपाकी नामकर्मकी प्रकृतियोका छह प्रकारकी वृद्धि और छह प्रकारकी हानिके द्वारा अनुभागोदय भजितव्य है । केवलज्ञानावरणीय और केवलदर्शनावरणीय कर्मको अनन्तगुणित हीन श्रेणीके रूपसे वेदन करता है । शेष चार प्रकारका ज्ञानावरणीय कर्म यदि सर्वघातिरूपसे वेदन करता है, तो नियमसे अनन्तगुणित हीन वेदन करता है । यदि देशवातिरूपसे वेदन करता है, तो यहॉपर उनका अनुभागोदय छह प्रकारकी वृद्धि

Loading...

Page Navigation
1 ... 983 984 985 986 987 988 989 990 991 992 993 994 995 996 997 998 999 1000 1001 1002 1003 1004 1005 1006 1007 1008 1009 1010 1011 1012 1013 1014 1015 1016 1017 1018 1019 1020 1021 1022 1023 1024 1025 1026 1027 1028 1029 1030 1031 1032 1033 1034 1035 1036 1037 1038 1039 1040 1041 1042 1043