Book Title: Adhyatma Kalpdrum
Author(s): Manvijay Gani
Publisher: Varddhaman Satya Niti Harshsuri Jain Granthmala

View full book text
Previous | Next

Page 709
________________ ५९२ ] अध्यात्मकल्पद्रुम [ चतुर्दश 'हठयोग ' जैनशास्त्रके मतानुसार कम लाभदायक है। काय.योगपर इससे जरा अंकुश लगता है, परन्तु मनके बन्धारणको समझ कर उसको सद्ध्यानमें जोड़ देनेकी रीति सर्वत्र अनुसरण करने योग्य है । मनको भाधीन करनेकी भी आवश्यकता है किन्तु वह अवस्था परत्वे है । ध्येय चार प्रकारके हैं । पिंडस्थ (जिसकी पार्थिव; आमेयी, मारुती, वारुणी और तत्रभू ऐसी पांच प्रकार धारणा होती है ), पदस्थ ( नवकारादि ), रूपस्थ (जिनेश्वर महाराजकी मूर्ति ) और रूपातीत (शुद्ध स्वरूप, अखण्ड आनन्द चिद्घनानंदरूप, परमात्मभाव प्रकाश ) । इस ध्येयमें मनको लगा देना ध्यान कहलाता है और ऐसा कर मनको स्थिर बनाना योगका मुख्य अंग है । इसीलिये जैनशास्त्रकार ध्यानका स्वरूप बतलाते हुए कहते हैं कि 'रागाइ विउट्टणसह झाणं' रागादिको दबाने में समर्थ हो उसे ध्यान कहते हैं। ध्यान चार प्रकारके हैं; उनमें आर्त और रौद्र ये दुर्ध्यान हैं। यहां धर्म भौर शुक्ल इन दो ध्यानों की व्याख्या प्रस्तुत है । इनका स्वरूप बहुत सूक्ष्म है । इनके हरेकके शास्त्रकार चार भाग करते हैं। धर्मध्यानके चार भेदोंमें प्रथम भेद 'मानाविचयध्यान'का है । सर्वज्ञके वचनोमें परस्पर विरोध नहीं है ऐसा समझ कर उनकी चिन्तवना करना-उनकी खूबी समझना यह प्रथम ध्यान है। इसके पश्चात् 'अपायविचयध्यान ' आता है। इसमें राग, द्वेष, कषाय किस किस प्रकारके दुःखको उत्पन्न करते हैं इसका विचार करना चाहिये, और पापकार्योंसे पिछा हठना यह धर्मध्यानका दूसरा भेद हैं । तीसरा भेद 'विपाकविचयध्यान ' है। कर्मका बन्ध और उदय विचारना; उनका साम्राज्य, तीर्थंकर, चक्रवर्ती जैसों पर भी उसकी चलनेवाली शक्ति, भौर जगतका व्यवहार कर्मविपाकसे ही चलता है इस सम्बन्धकः विचार

Loading...

Page Navigation
1 ... 707 708 709 710 711 712 713 714 715 716 717 718 719 720 721 722 723 724 725 726 727 728 729 730 731 732 733 734 735 736 737 738 739 740 741 742 743 744 745 746 747 748 749 750 751 752 753 754 755 756 757 758 759 760 761 762 763 764 765 766 767 768 769 770 771 772 773 774 775 776 777 778 779 780