________________
अधिकारः ९]
समयसारः ।
४९७
तमिति ४३ यदहमकार्षे वाचा च तन्मिथ्या मे दुष्कृतमिति ४४ यदहमचीकरं वाचा च तन्मिथ्या मे दुष्कृतमिति ४५ यत्कुर्वतमप्यन्यं समन्वज्ञासिषं वाचा च तन्मिथ्या मे दुष्कृतमिति ४६ यदहमकार्ष कायेन च तन्मिथ्या मे दुष्कृतमिति ४७ यदहमचीकरं कायेन च तन्मिथ्या मे दुष्कृतमिति ४८ यत्कुर्वतमप्यन्यं समन्वज्ञासिषं कायेन च
नं समनुज्ञास्यामि । केन ? मनसा वाचा कायेन तन्मिथ्या मे दुष्कृतमिति पूर्ववत् षट्संयोगे नैको भंगः | यथा यदहं करिष्यामि यदहं कारयिष्यामि यदहं कुर्वतमप्यन्यं प्राणिनं समनुज्ञास्यामि । केन ?
चनकर वह पापकर्म मेरा मिथ्या हो । यह चवालीसवां भंग है । इसमें एक कृत ले एक वचन लगाया इसलिये ग्यारह की समस्या से ग्यारहका भंग कहना । ४४ । ११ । जो पापकर्म अतीतकालमें मैंने अन्यको प्रेरकर कराया वचनकर वह पापकर्म मेरा मिथ्या हो । यह पैंतालीसवां भंग है । इसमें कारित एक ले एक वचन लगाया इसलिये ग्यारहकी समस्या से ग्यारहका भंग कहना । ४५ । ११ । जो पापकर्म अतीतका - में मैंने अन्य करते हुएको भला जाना वचनकर वह पापकर्म मेरा मिथ्या हो । यह छयालीसवां भंग है । इसमें एक अनुमोदना ले एक वचन लगाया इसलिये ग्यारह की समस्या से ग्यारहका भंग कहना । ४६ । ११ । जो पापकर्म अतीतकाल में मैंने किया कायकर वह पापकर्म मेरा मिध्या हो । यह सैंतालीसवां भंग है । इसमें एक कृत ल एक काय लगाया इसलिये ग्यारहकी समस्या से ग्यारहका भंग कहना । ४७ । ११ । जो पापकर्म मैंने अतीतकालमें अन्यको प्रेरकर कराया कायकर वह पापकर्म मेरा मिथ्या हो । यह अड़तालीसवां भंग है । इसमें एक कारित ले एक काय लगाया इसलिये ग्यारहकी समस्या से ग्यारहका भंग कहना । ४८ । ११ । जो पापकर्म अतीतकालमें मैंने करते हुए अन्यको भला जाना कायकर वह पापकर्म मेरा मिथ्या हो । यह उनचासवां भंग है । इसमें एक अनुमोदना ले एक काय लगाया इसलिये एका एकासे ग्यारह की समस्या होनेसे ग्यारहका भंग कहा जाता है । ४९ । ११ । ऐसे ग्यारह के नौ भंग हुए । इस तरह उनचास भंग हैं । उनमें तेतीसकी समस्याका एक १ । बत्तीस ३ । इकतीसके तीन ३ । तेईसके तीन ३ । बाईसके नौ ९ । इकईस के ९ । तेरह के तीन ३ । बारह के नौ ९ । ग्यारह के नौ ९ । इसप्रकार सब मिलकर उनचास हुए । इन उनचास भंगों का संक्षेप पाठ ऐसा जानना — कृतकारित अनुमोदना मन वचन कायकर । ३३ । यह एक तेतीसकी समस्या का भंग ॥ १ ॥ कृतकारित अनुमोदना मन वचन - कर ३२ । कृतकारित अनुमोदना मन कायकर ३२ । कृतकारित अनुमोदना वचन का - यकर ३२ । ये तीन बत्तीसकी समस्याके ३ ॥ कृतकारित अनुमोदना मनकर । ३१ । कृतकारित अनुमोदना वचनकर । ३१ । कृतकारित अनुमोदना कायकर । ३१ । ये इक
६३ समय ०