Book Title: Tattvarthadhigam Sutra
Author(s): Labhsagar Gani
Publisher: Agamoddharak Granthmala

View full book text
Previous | Next

Page 44
________________ तृतीयोऽध्यायः ३५ समभूतला पृथ्वी की जगह मेरु का १० हजार योजन का फेलाव है । नंदनवन का बाहिर का फैलाव ६६५४६ योजन है, भीतर का फेलाव ८९५४ योजन है, और वहाँ से ११ हजार योजन तक मेरु का विष्कम्भ भी उतना ही है । उसमें से सौमनस वन तक ५१|| हजार योजन रहे, उनकी ४६८१११ योजन कमी करने से ४२७२११ योजन सोमनस वन का बाहिर का विष्कम्भ रहा, और दोनों बाजू के पाँच सो पाँच सो योजन मिलकर १ हजार योजन वन का विष्कम्भ कम करने से भीतर का विष्कम्भ सौमनस वन वा ३२७२ योजन रहा, इस तरह सब जगह समझना । (१०) तत्र भरतहैमवतहरिवर्ष विदेहरम्यक् हैरण्यवतैरावतवर्षाः क्षेत्राणि | उस जम्बूद्वीप में १ भरत, २ हैमवत, ३ हरिवर्ष, ४ महाविदेह, ५ रम्यकू, ६ हैरण्यवत, ७ रावत ये सात वास क्षेत्र हैं । व्यवहार नय की अपेक्षा से सूर्य की गति के माफिक दिशा के नियम से मेरु पर्वत सब क्षेत्र की उत्तर दिशा में हैं । लोक के बीच में रहे हुवे आठ रुचक प्रदेश को दिशा का हेतु मानने से यथासंभव दिशा गिनी जाती है । (११) तद्विभाजिनः पूर्वापरायता हिमवन्महाहिमवन्निषधनील रुक्मिशिखरिणो वर्षधर पर्वताः । उन क्षेत्रों को विभाग करने वाले पूर्व-पश्चिम लम्बे ऐसे एक हिमवान, २ महाहिमवान, ३ निषध, ४ नीलवन्त, ५ रुक्मि और ६ शिखरी छ वर्षधर ( क्षेत्र की हद बांधने वाले ) पर्वत हैं ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122