Book Title: Tattvarthadhigam Sutra
Author(s): Labhsagar Gani
Publisher: Agamoddharak Granthmala

View full book text
Previous | Next

Page 64
________________ ५५ - चतुर्थोऽध्यायः सानत कुमार में जघन्य स्थिति दो सागरोपम की जाननी. (४१) अधिके च । माहेन्द्र में दो सागरोपम अधिक जाननी. (४२) परतः परतः पूर्वा पूर्वानन्तरा । पहले पहले कल्प की जो उत्कृष्ट स्थिति वह अगले अगले कल्प की जघन्य स्थिति जाननी; सर्वार्थसिद्ध की जघन्य स्थिति नहीं हैं। (४३) नारकाणां च द्वितीयादिषु । __ नारकों की दूसरी वगेरा नरक में पहले पहले की जो उत्कृष्ट स्थिति वह आगे आगे की जघन्य स्थिति जाननी; सिलसिले वार १, ३, ७, १०, १७, २२, सागरोपम दूसरे से सातवीं तक जाननी. (४४) दश वर्षसहस्राणि प्रथमायाम् । पहली नरक भूमि में दश हजार वर्ष की जघन्य स्थिति है. (४५) भवनेषु च ।। .. भवनपति में भी जघन्य स्थिति दश हजार वर्ष की है. व्यन्तराणां च । व्यन्तर देवों की भी जघन्य स्थिति दस हजार वर्ष की (४७) परा पल्योपमम् । व्यन्तरों की उत्कृष्ट स्थिति पल्योपम की है. (४८) ज्योतिष्काणामधिकम् । ज्योतिष्क देवों की उत्कृष्ट स्थिति पत्योपम से कुछ अधिक है.. (४९) ग्रहाणामेकम् । ग्रहों की उत्कृष्ट स्थिति एक पल्योपम की हैं. ...

Loading...

Page Navigation
1 ... 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122