________________
तृतीयोऽध्यायः
३५
समभूतला पृथ्वी की जगह मेरु का १० हजार योजन का फेलाव है ।
नंदनवन का बाहिर का फैलाव ६६५४६ योजन है, भीतर का फेलाव ८९५४ योजन है, और वहाँ से ११ हजार योजन तक मेरु का विष्कम्भ भी उतना ही है ।
उसमें से सौमनस वन तक ५१|| हजार योजन रहे, उनकी ४६८१११ योजन कमी करने से ४२७२११ योजन सोमनस वन का बाहिर का विष्कम्भ रहा, और दोनों बाजू के पाँच सो पाँच सो योजन मिलकर १ हजार योजन वन का विष्कम्भ कम करने से भीतर का विष्कम्भ सौमनस वन वा ३२७२ योजन रहा, इस
तरह सब जगह समझना ।
(१०) तत्र भरतहैमवतहरिवर्ष विदेहरम्यक् हैरण्यवतैरावतवर्षाः क्षेत्राणि |
उस जम्बूद्वीप में १ भरत, २ हैमवत, ३ हरिवर्ष, ४ महाविदेह, ५ रम्यकू, ६ हैरण्यवत, ७ रावत ये सात वास क्षेत्र हैं । व्यवहार नय की अपेक्षा से सूर्य की गति के माफिक दिशा के नियम से मेरु पर्वत सब क्षेत्र की उत्तर दिशा में हैं ।
लोक के बीच में रहे हुवे आठ रुचक प्रदेश को दिशा का हेतु मानने से यथासंभव दिशा गिनी जाती है ।
(११) तद्विभाजिनः पूर्वापरायता हिमवन्महाहिमवन्निषधनील रुक्मिशिखरिणो वर्षधर पर्वताः ।
उन क्षेत्रों को विभाग करने वाले पूर्व-पश्चिम लम्बे ऐसे एक हिमवान, २ महाहिमवान, ३ निषध, ४ नीलवन्त, ५ रुक्मि और ६ शिखरी छ वर्षधर ( क्षेत्र की हद बांधने वाले ) पर्वत हैं ।