Book Title: Sirikummaputtachariyam
Author(s): Ananthans, Jinendra Jain
Publisher: Jain Adhyayan evam Siddhant Shodh Samsthan Jabalpur

View full book text
Previous | Next

Page 29
________________ इअ वयणं सोऊणं वयणं दट्ठूण सुनयणं तीसे । पुव्वभवस्स सिणेहो तस्स मणम्मि समुल्लसिओ ।। 32 ।। अर्थ : इस प्रकार के वचन को सुनकर (और) उसके सुन्दर नेत्रों वाले मुख को देखकर उस राजकुमार के मन में पूर्वभव का स्नेह उत्पन्न (उल्लसित) हो गया । कत्थ वि एसा दिट्ठा पुव्वभवे परिचिआ य एयस्स । इय ऊहापोहवसा जाईसरणं समुप्पण्णं ।। 33 ।। अर्थ : "कहीं पर भी इसे देखा है अथवा पूर्वभव में इसका परिचय था इस प्रकार के ऊहापोह (कुछ निश्चित निर्णय न ले पाने की स्थिति) के वश से (राजकुमार को) जाति - स्मरण उत्पन्न हो गया । नाऊणं जाइसरणेण तेणं पुव्वजम्मवृत्तंतो । कहिओ कुमरेणं निअपियाइ पुरओ समग्गो वि ।। 34 ।। अर्थ : जाति - स्मरण से जानकर उस राजकुमार के द्वारा अपनी पिया ( यक्षिणी) के सामने समस्त पूर्वजन्म का वृत्तान्त कहा गया । तत्तो नियसत्तीए असुमाणं पुग्गलाण अवहरणं । सुभपुग्गलपक्खेवं करिअ सुरी तस्सरीरम्मि ।। 35 ।। अर्थ : तब अपनी शक्ति से ( यक्षिणी ने) अशुभ पुद्गलों (पदार्थों) का अपहरण करके उसके शरीर में शुभ पुद्गलों (पदार्थों) को प्रेक्षित ( आरोपित) करके देव सुख योग्य (भोगने योग्य) बनाया । पुव्वभवंतरभज्जा लज्जाइ विमुत्तु भुंजए भोगे । एवं विसयसुहाई दुन्नि वि विलसन्ति तत्थ ठिया ।। 36 ।। अर्थ : पूर्वभव की पत्नी (के रूप में) लज्जा के कारण त्यागे हुए भोगों को भोगते हैं। इस तरह वहाँ पर रहते हुए दोनों ही विषयसुखों को भोगते हैं ( प्राप्त करते हैं) । 8 Jain Education International सिरिकुम्मापुत्तचरिअं For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110