________________
करने जीवन का कल्याण, मिला यह तेरापथ महान । हमारे भाग्य बडे वलवान, मिला यह तेरापन्थ महान ।
भिक्षु ने ढूंढ निकाला, कैसा अमृतमय प्याला, याला धार्मिक जग की शान, मिला यह तेरापन्थ महान ।।१।।
जो व्यापक बनने पाया, है वर्गातीत कहाया, पाया अपना ऊचा स्थान, मिला यह तेरापन्य महान ।।२।।
विद्या विकास है जारी, भावुक मुनि सतिया सारी, पर, चारित्र ही यत्र महान, मिला यह तेरापन्थ महान ||३||
मौलिकता रहे सुरक्षित, परिवर्तन सदा अपेक्षित, लक्षित निज पर का उत्थान, मिला यह तेरापन्थ महान ||४||
लय-बना मन मदिर मालिशान
गुरु]