Book Title: Shraddhey Ke Prati
Author(s): Tulsi Acharya, Sagarmalmuni, Mahendramuni
Publisher: Atmaram and Sons

View full book text
Previous | Next

Page 67
________________ कोटि कोटि कण्ठों से क्या जाने भिक्षु की : २२: गाएं जिनके गीत सुरम्य रे । महिमा कैसी अलख अगम्य रे ॥ है ममकार बन्ध का कारण, यह ग्राध्यात्मिक शैली | स्वामीजी के जीवन के कण-कण में देखी फैली | है तेरापंथ भदन्त, कहा यों प्रभु पादाव्ज प्रणम्य रे ॥१॥ जिनके श्रम से हमें मिला यह शासन सुखद बगीचा | नन्दन - वन की सुषमा लें सब, ऊंचा कौन है नीचा । जीवन की सफल सुरक्षा है, जहां अननुमेय अनुपम्य रे ॥२॥ तार्किक युग में भी श्रद्धा का स्थान सदा है ऊचा । केवल तर्कवाद से पीड़ित है संसार समूचा । हो तार्किक श्रद्धालु गण में एकान्ताग्रह अक्षम्य रे ||३|| मर्यादा निर्माण कला में देखा तरुण तरीका | एकतन्त्र में प्रजातन्त्र का सबक कहां से सीखा ? सब शिष्यों में भर दिया, भरेगा जो उत्साह अदम्य रे ॥४॥ भरा खजाना । प्रत्त्युत्पन्न बुद्धि का वैभव अक्षय औरों को शिक्षा देने का किसने तत्त्व पिछाना ? मत बोलो, पर व्यवहार करो अपना तन-मन संयम्य रे ॥५॥ ५४] लय-बड़े प्रेम से मिलना सबसे [ श्रद्धेय के प्रति

Loading...

Page Navigation
1 ... 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124