________________
कोटि कोटि कण्ठों से क्या जाने भिक्षु की
: २२:
गाएं जिनके गीत सुरम्य रे । महिमा कैसी अलख अगम्य रे ॥
है ममकार बन्ध का कारण, यह ग्राध्यात्मिक शैली | स्वामीजी के जीवन के कण-कण में देखी फैली | है तेरापंथ भदन्त, कहा यों प्रभु पादाव्ज प्रणम्य रे ॥१॥
जिनके श्रम से हमें मिला यह शासन सुखद बगीचा | नन्दन - वन की सुषमा लें सब, ऊंचा कौन है नीचा । जीवन की सफल सुरक्षा है, जहां अननुमेय अनुपम्य रे ॥२॥
तार्किक युग में भी श्रद्धा का स्थान सदा है ऊचा । केवल तर्कवाद से पीड़ित है संसार समूचा । हो तार्किक श्रद्धालु गण में एकान्ताग्रह अक्षम्य रे ||३||
मर्यादा निर्माण कला में देखा तरुण तरीका | एकतन्त्र में प्रजातन्त्र का सबक कहां से सीखा ? सब शिष्यों में भर दिया, भरेगा जो उत्साह अदम्य रे ॥४॥
भरा खजाना ।
प्रत्त्युत्पन्न बुद्धि का वैभव अक्षय औरों को शिक्षा देने का किसने तत्त्व पिछाना ? मत बोलो, पर व्यवहार करो अपना तन-मन संयम्य रे ॥५॥
५४]
लय-बड़े प्रेम से मिलना सबसे
[ श्रद्धेय के प्रति